1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 25 Aug 2024 10:30:25 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार में चल रहे सिपाही भर्ती परीक्षा में आज कदाचार के आरोप में 13 अभ्यर्थी शामिल पाये गये हैं। इनमें 6 को गिरफ्तार किया गया है जबकि 7 के खिलाफ प्राथमिक दर्ज की गयी है। पटना में 4 अभ्यर्थियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इन पर ओएमआर शीट के कार्बन कॉपी लेने का आरोप है।
वही नालंदा से एक अभ्यर्थी को ब्लूटूथ के साथ गिरफ्तार किया गया है। जबकि औरंगाबाद में दो और भोजपुर में एक अभ्यर्थियों पर प्रश्न पुस्तिका लेकर भागने का आरोप है इनके खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। वही पूर्णिया, बेगूसराय और सहरसा में एक-एक मुन्नाभाई को अरेस्ट किया गया है जो दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था। मधेपुरा में एक व्यक्ति पर कार्बन कॉपी चोरी करने का आरोप है। भागलपुर में भी एक अभ्यर्थी को ब्लूटूथ के साथ पकड़ा गया है।