1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 02 Feb 2023 12:45:46 PM IST
- फ़ोटो
CHHAPRA: सारण के नयागांव में तेल भरा टैंकर सड़क किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर में तेल की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तेल लुटने की होड़ मच गई। जिसको जितना हाथ लगा लोगों ने तेल लूट लिया। तेल लुटने को लेकर एनएच पर लोगों की इतनी भीड़ हो गई कि हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। घटना नयागांव थाना क्षेत्र के शेख डुमरी की है।
दरअसल, छपरा-पटना मुख्य मार्ग एनएच 19 पर नयागांव थाना के शेख डुमरी में तेल से भरा एक टैंकर पलट गया। टैंकर पलटते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई और टैंकर का ड्राइवर मौके से फरार हो गया। टैंकर में तेल की जानकारी जैसे ही लोगों को मिली ग्रामीणों ने तेल को लूटना शुरू कर दिया। लोग बाल्टी, कटोरा व जग आदि बर्तनों में तेल भर भर कर ले जाने लगे। इस स्थिति को रोकने व लोगों की भीड़ भड़काने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी। बावजूद लोग तेल ले जाने से बाज नहीं आ रहे थे।
इस दौरान बीच सड़क पर उक्त टैंकर के पलट जाने से लगभग चार घंटे तक नेशनल हाईवे जाम हो गया। जाम के कारण इंटर की परीक्षा देने सोनपुर जा रही छात्राओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि कि टैंकर में 12 हजार लीटर पेट्रोल और डीजल भरा हुआ था, जितना तेल लोगों के हाथ लगा वे लूट ले गए। बाद में पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद टैंकर को सड़क से हटाया और एनएच पर परिचालन सामान्य कराया गया।