बिहार : ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार ने स्कॉर्पियो में मारी टक्कर, तीन की मौत

बिहार : ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार ने  स्कॉर्पियो में मारी टक्कर, तीन की मौत

BEGUSARAI : इस वक्त की बड़ी खबर बेगूसराय से निकलकर सामने आ रही है जहां सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार, जिले में जिले के बछवारा थाना क्षेत्र के रसीदपुर के समीप चिरंजीवी पुर गांव के पास ट्रैक्टर को ओवरटेक करने के दौरान बाइक सवार तीन लोगों की सामने से आ रही है स्कॉर्पियो से भिडंत हो गई। जिसमें मौके पर ही तीनों लोगों की मौत हो गई।


वही इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने सबको अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल यह युवक कहां जा रहा था और इसकी पहचान क्या है इस मामले में पुलिस के तरफ से जो जानकारी निकल कर सामने नहीं आई है।