1st Bihar Published by: Saurav Updated Wed, 01 Jun 2022 09:18:06 AM IST
- फ़ोटो
SITAMARHI : खबर बिहार के सितामढ़ी से आ रही है जहां सीतामढ़ी जेल में बुधवार की तडके सुबह एसपी हरकिशोर राय के नेतृत्व में छापेमारी की गई. एसपी प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारियों के दल ले कर अचानक सुबह जिला मंडलकारा में आ धमके. सुबह-सुबह हुई छापेमारी से जेल में हड़कंप मच गया. छापेमारी के साथ ही कैदियों से पूछताछ भी की गई.
जानकारी के अनुसार यह छापेमारी लगभग 3 घंटे तक चली. सूत्रों ने बताया कि विभिन्न वार्डों की तलाशी के दौरान जेल से कई आपत्तिजनक सामान बरामद किए गए हैं. ,छापेमारी दल में डीडीसी विनय कुमार,डीएसपी हेड क्वार्टर राकेश रंजन,रामकृष्ण सिंह,इंस्पेक्टर भोला सिंह,डुमरा थानाध्यक्ष जन्मजेय राय,मेहसौल ओपी प्रभारी गौरीशंकर बैठा समेत भारी संख्या में पुलिस बल शामिल रहे.