1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 29 Mar 2024 01:29:44 PM IST
- फ़ोटो
CHHAPRA: छपरा में गेहूं के खेत से एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक बीते एक मार्च से ही घर से लापता था। ग्रामीणों को जब दुर्गंध महसूस हुई तो उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो खेत में युवक का सड़ा गला शव पड़ा हुआ था। घटना डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला गांव की है।
मृतक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के बलवन टोला गांव निवासी सियाराम राय के बेटे शिव मुनि ऊर्फ कमल राय के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि कमल पेशे से वाहन चालक था और बीते एक मार्च से ही अपने घर से अचानक लापता हो गया था। शुक्रवार की सुबह जब ग्रामीण गेहूं काटने के लिए खेतों की तरफ गए तो उन्हें बदबू मिली और जब ग्रामीणों ने पास जाकर देखा तो युवक का सड़ा गला शव पड़ा हुआ था।
शव सियाराम राय के बेटे शिव मुनि ऊर्फ कमल राय की थी। ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।