1st Bihar Published by: Updated Sun, 05 Jun 2022 03:27:50 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया में प्रेम प्रसंग का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रेमिका ने अपने प्रेमी की जमकर पिटाई कर दी। बोधगया के एक निजी होटल में युवती ने जमकर बवाल काटा। दोनों के बीच पिछले चार साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच शादी का झांसा देकर होटल के कमरे में प्रेमी ने युवती के साथ कई बार शारीरिक संबंध भी बनाया। पैसों की लालच में प्रेमी युवती को ब्लैकमेल कर अपने दोस्तों को परोसने लगा।
आरोपी ने युवती का अश्लील वीडियो और फोटो बना लिया था और वीडियो को वायरल करने की बात कर उसे ब्लैकमेल कर रहा था। आरोपी प्रेमी अपनी प्रेमिका को एक कॉल गर्ल की तरह बोधगया और पटना समेत दूसरे प्रदेशों में भेजने लगा। जानकारी के मुताबिक दोनों के बीच चार साल पहले फोन पर बातचीत शुरू हुई थी। बातचीत का सिलसिला आगे बढ़ा तो मामला प्रेम प्रसंग तक पहुंच गया। इसके बाद दोनों चोरी छीपे होटल के कमरे में मिलने लगे।युवती इमामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है और प्रेमी चेरकी खाप गांव का निवासी बताया जाता है।
अश्लील वीडियो और फोटो वायरल होने के डर से युवती चाहकर भी प्रेमी का विरोध नहीं कर पा रही थी। इतना ही नहीं जब भी परिजन लड़की की शादी तय कराते तो आरोपी युवक लड़के वालों के पास लड़की का अश्लील फोटो भेजकर शादी तुड़वा देता था। प्रेमी पीड़ित लड़की की चार शादियां कैंसिल करा चुका था। किसी तरह परिजनों ने लड़की की शादी करा दी। शादी के बाद लड़की ससुराल चली गई। लेकिन प्रेमी को यह बात नागवार गुजरी और शादी के आठ महीने बाद उसने लड़की का अश्लील वीडियो उसके पति के पास भेज दिया।
वीडियो सामने आने के बाद लड़की वैवाहिक जीवन बिखरने लगा। जिसके बाद युवती ने लड़के को सबक सीखाने का मन बना लिया। बीते शनिवार को लड़की ने प्रेमी को होटल के कमरे में मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही प्रेमी युवती से मिलने कमरे में पहुंचा युवती ने उसकी पिटाई शुरू कर दी। होटल में हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को थाने ले गई। पुलिस की मानें तो मामले की छानबीन के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।