बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 18 मोटरसाइकिल के साथ 5 बदमाश गिरफ्तार

बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 18 मोटरसाइकिल के साथ 5 बदमाश गिरफ्तार

JAMUI: जमुई पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। चोरी की 18 मोटरसाइकिल के साथ 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जमुई पुलिस ने लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्रों में छापेमारी की और बाइक चोरी करने वाले 5 बदमाशों को दबोचा। प्रेस कांफ्रेंस में एसडीपीओ सतीश सुमन ने इस बात का खुलासा किया।


एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर के कुछ जगहों पर चोरी की बाइक रखी गयी है। सूचना के आधार पर एसपी शौर्य सुमन के निर्देश पर एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व मे एक टीम गठित किया। गठित टीम ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों मे छापेमारी कर 18 बाइक सहित  पांच बाइक चोर को गिरफ्तार कर लिया। 


गिरफ्तार बाइक चोर की पहचान थाना क्षेत्र के,तेतरिया निवासी परमेश्वर साह के पुत्र जीतेन्द्र साह व विकास साह, साकल निवासी रामोतार दास के पुत्र मंटू दास तथा मनोज दास का पुत्र अमन दास तथा विक्की दास के रूप में हुई हैं। पुलिस की माने तो बाइक चोर के एक बडे़ गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। उक्त गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी।


बीते दिनों थाना क्षेत्र के घोरपारन मे हुए महायज्ञ के दौरान उक्त गिरोह के सदस्यों ने एक बाइक की चोरी की थी जिसे निर्धारित स्थान पर पहुंचाने के क्रम मे बाइक का मालिक देख लिया और उसने चोर की पहचान कर पूरी सूचना पुलिस को दी। उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की और एक के बाद एक बाइक चोर को पुलिस ने दबोचा। 


एसडीपीओ ने बताया कि बाइक चोर गिरोह का मास्टर माइंड लक्ष्मीपुर का नंदन दास है। नंदन की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। छापेमारी टीम मे एसडीपीओ सतीश सुमन व थानाध्यक्ष आलोक कुमार के अलावा पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह,एस आई विवेक यादव व प्रभात राय सहित तकनीकी शाखा के टीम शामिल थे।