1st Bihar Published by: Updated Tue, 29 Mar 2022 03:01:37 PM IST
- फ़ोटो
KATIHAR: बाइक चोरी के आरोप में गांव वालों ने एक युवक की जमकर धुनाई कर दी। पहले तो युवक को बंधक बनाया गया फिर पेड़ से उल्टा लटका कर पीटा गया। पैर ऊपर और सिर नीचे करके ग्रामीण युवक को पीटते रहे और कुछ लोग पिटाई का वीडियो अपने मोबाइल में कैद करते रहे। युवक की पिटाई का यह वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कटिहार के करनपुर पंचायत में एक युवक को बाइक की चोरी करना महंगा पड़ गया। ग्रामीणों ने पहले बंधक बना लिया फिर पेड़ से उल्टा टांग कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। हालांकि आरोपी का कहना है कि यदि बाइक छूए होंगे तो जान मार दीजिएगा। युवक की पहचान गांव के ही सिमल मल्लिक के रुप में हुई है। जिस पर गांव के ही एक व्यक्ति की बाइक चोरी का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।
बाइक चोरी की घटना से आक्रोशित लोगों ने सिमल मल्लिक को पहले बंधक बनाया फिर पेड़ में रस्सी बांधकर उसे उल्टा लटका दिया और पिटाई करने लगे। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गयी। जिसे मौका मिला उसने अपना हाथ साफ किया। युवक चिल्लाता रहा और खुद को बेकसूर बताया रहा लेकिन किसी ने भी उसकी एक ना सुनी।
युवक कहता रहा कि यदि उसने बाइक को छूआ होगा तो जान से मार दीजिएगा। लेकिन लोग उसकी बातों को मानने को तैयार नहीं थे। इस दौरान उसकी जमकर धुनाई की गयी। वही कुछ लोग पिटाई का वीडियो बनाने में लगे हुए थे। वीडियो बनाने के बाद तुरंत लोगों ने उसे वायरल कर लिया। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिमल मल्लिक बाइक चोरी का धंधा करता है वह वर्षों से इस धंधे में लगा है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।