1st Bihar Published by: Updated Sat, 04 Jun 2022 02:10:11 PM IST
- फ़ोटो
MUZAFFARPUR: खबर मुजफ्फरपुर की है, जहां सदर थाना के नारायणपुर-दीघरा मार्ग में शुक्रवार को गिट्टा लदे से ट्रक ने बाइक सवार छात्र को रौंद दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।
बाइक के नंबर के आधार पर युवक की पहचान की गई। वह मुशहरी थाना के मणिका हरिकेश निवासी नीरज कुमार 27वर्षी का था। मृतक के पिता रमेश राय के बयान पर चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। शुक्रवार की दोपहर नीरज मुशहरी की ओर से बाइक से जा रहा था। दीघरा के सामने से आ रहे ट्रक उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गिर गया। टक्कर से उसके सिर पर गहरी चोट लग गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे सदर थाना के सहायक पुलिस अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार पासवान ने नीरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया है। सदर थानाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर ट्रक चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर दी गई है। मौके से ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने के लिए जिला परिवहन विभाग को पत्र भेजा जाएगा।