ब्रेकिंग न्यूज़

श्रेयसी सिंह के लिए जमुई में 10 किमी लंबा रोड शो, स्मृति ईरानी और अश्विनी चौबे रहे मौजूद बेतिया में विनय बिहारी को लड्डू से तौला गया, आम्रपाली दुबे-आनंद मोहन ने रोड शो कर मांगा वोट अपनी पत्नी से ज्यादा फाइलों से प्यार करते हैं अधिकारी, नितिन गडकरी ने कसा तंज, कहा..फाइलों को दबाकर ना रखें सुखदेव दास जी महाराज से मिलने पहुंचे नित्यानंद राय, 60 साल से चल रहे सीताराम नाम धुन के अखंड कीर्तन में हुए शामिल विपक्ष को करारा जवाब: 'बीमार' कहने वालों की नीतीश ने कर दी बोलती बंद, 84 चुनावी रैलियों को किया संबोधित Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा Bihar Election 2025: ‘तेजस्वी बनेंगे सीएम, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी को बुलाएंगे’, मीसा भारती का बड़ा दावा बगहा में डॉ. भीमराव आंबेडकर विद्यालय का छज्जा गिरा, तीन किशोर घायल Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत Bihar Election 2025: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आरजेडी और कांग्रेस पर बोला हमला, लोगों को लाल झंडे वालों से किया सचेत

बीमार लालू ने मीटिंग में सबको 'हंसाया': राजद नेताओं से कर दिया बड़ा वादा, 1st बिहार पर देखिये ये एक्सक्लूसिव वीडियो

1st Bihar Published by: Updated Sun, 09 May 2021 04:53:34 PM IST

बीमार लालू ने मीटिंग में सबको 'हंसाया': राजद नेताओं से कर दिया बड़ा वादा, 1st बिहार पर देखिये ये एक्सक्लूसिव वीडियो

- फ़ोटो

PATNA : जेल से छूटने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पहली बार अपनी पार्टी के नेताओं से वर्चुअल प्लेटफार्म पर मीटिंग कर रहे हैं. हालांकि लालू यादव काफी बीमार हैं, लेकिन वह फॉर्म में नजर आ रहे हैं. लालू यादव की एनर्जी देख पार्टी के तमाम छोटे-बड़े नेता भी उत्साहित हैं. बैठक के दौरान लालू यादव ने नेताओं से एक बड़ा वादा कर दिया है, जिसे लेकर राजद नेता काफी खुश हैं. 1st बिहार पर यहां देखिये लालू यादव का एक्सक्लूसिव वीडियो


इस वक्त राजद सुप्रीमो लालू प्राद यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी नेताओं के साथ वचुअल मीटिंग चल रही है. इस वर्चुअल मीटिंग में लालू ने अपने नेताओं से एक बड़ा वादा कर दिया है. कई दिनों से बीमार चल रहे लालू यादव ने अपनी पार्टी के नेताओं से प्रॉमिस किया कि वह तबीयत ठीक होते ही बिहार लौटेंगे. चेयर पर बैठकर लंबी-लंबी सांसें ले रहे लालू ने अपने नेताओं से कहा कि "मैं तो बीमार हूँ. कहीं भी नहीं जा रहे हैं. डॉक्टर छुट्टी नहीं दे रहें. लेकिन तबीयत ठीक होते ही मैं आपलोगों के बीच आऊंगा." मीटिंग में ये बात सुनते ही राजद नेताओं के चहेरे पर ख़ुशी की लहर देखी गई. लालू की बात सुनते ही उनके चेहरे पर मुस्कान खिल उठा. 


बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि ""कोरोना काल में लाखों-लाख लोगों की मृत्यु हुई है. चारों तरफ इसी को लेकर तबाही मची हुई है. ऐसे समय में आपका फर्ज बनता है कि अपने क्षेत्र में जाकर अपनी जनता की सेवा करें. सेवा के साथ-साथ लोगों को जागरूक भी करें. मैं तो बीमार हूँ. कहीं भी नहीं जा रहे हैं. डॉक्टर छुट्टी नहीं दे रहें." इतना कहने के बाद लालू ने सबको "नमस्कार" करते हुए कहा कि "तबियत ठीक होने पर आपके बीच जरूर आएंगे."


आपको बता दें कि वर्चुअल मीटिंग की शुरुआत राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा ने की. सबसे पहले राजद नेताओं को उनलोगों को श्रद्धांजलि दी, कोरोना के कारण जिनका निधन हो गया. एक मिनट तक मौन रखने के बाद बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नेताओं को संबोधित करना शुरू किया और राजद नेताओं से कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद यादव की तबीयत ख़राब हो गई है. उनका ऑक्सीजन लेवल नीचे आ गया है. जिसके कारण उन्हें थोड़ी तकलीफ महसूस हो रही है. ऐसे में वो कुछ ही देर इस वर्चुअल मीटिंग को संबोधित कर सकेंगे.




आपको बता दें कि तकरीबन 3 साल 5 महीने यानि 41 महीने बाद रविवार को लालू प्रसाद यादव बिहार की राजनीति में एंट्री किये हैं. दोपहर दो बजे लालू प्रसाद यादव अपनी पार्टी के नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक कर रहे हैं. इस बैठक में बिहार में आरजेडी के विधायक, विधान पार्षदों के साथ साथ पिछले विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी मौजूद हैं. लेकिन राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं के लिए बुरी खबर ये है कि आरजेडी सुप्रीमो की तबीयत फिर से ख़राब हो गई है. उनका ऑक्सीजन लेवल नीचे गिरा है.