1st Bihar Published by: Updated Thu, 22 Oct 2020 08:18:21 AM IST
- फ़ोटो
PATNA: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कई राजनीतिक दलों ने अपना चुनावी घोषण पत्र जारी कर दिया है. अब आज बीजेपी घोषणा पत्र जारी करने वाली है. यह घोषणा पत्र केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जारी करेंगी.
कई नेता होंगे शामिल
चुनावी घोषणा पत्र के लोकार्पण समारोह में प्रदेश बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, रविशंकर प्रसाद, अश्विनी कुमार चौबे समेत कई नेता इस समारोह में शामिल होंगे.
जनता का सुझाव से चुनावी घोषणा
इससे पहले बीजेपी के नेताओं ने पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि जनता के सुझाव से ही पार्टी अपना चुनावी घोषणा पत्र बनाएगी. जनता के अच्छे सुझावों को इसमें शामिल किया जाएगा. इसको लेकर टॉल फ्री नंबर भी जारी किया गया था. अब देखना है कि चुनावी घोषणा पत्र में जनता के लिए क्या होता है.