जमुई का TOP-10 अपराधी प्रवीण गिरफ्तार, हत्या-लूट-डकैती सहित एक दर्जन से अधिक मामलों में थी पुलिस को तलाश देशभर में 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी AI साक्षर, PM मोदी की मां के नाम पर शुरू होगा यशोदा अभियान BIHAR: मधुबनी में नकली लॉटरी और सट्टा का जाल: गांव से शहर तक फैला काला कारोबार, प्रशासन मौन VAISHALI: करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत नाजुक SARAN: जेपी के गांव से प्रशांत किशोर ने शुरू की बिहार बदलाव यात्रा, 120 दिनों तक बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा NALANDA: राजगीर के नौलखा मंदिर में लाखों की लूट का खुलासा, पुजारी का बेटा भी था शामिल SUPAUL: छातापुर में विकास का ठहराव अब नहीं चलेगा, संजीव मिश्रा ने किया ऐलान..इस बार होगा परिवर्तन JDU विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत, बोले आनंद कुमार..वकीलों के हित के लिए सरकार कटिबद्ध, जल्द मिलेगा बीमा योजना का लाभ Building Slab Collapse: बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Building Slab Collapse: बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
1st Bihar Published by: Updated Wed, 09 Jun 2021 11:22:14 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में सत्ताधारी गठबंधन के अंदर नया बखेड़ा शुरू हो गया है। एनडीए में अंदरूनी खींचतान इतनी आगे बढ़ चुकी है कि अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने बीजेपी नेताओं पर आरोप लगाया है कि वह नीतीश सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। इतना ही नहीं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने अब एनडीए में कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाने की मांग रख दी हैम आपको बता दें कि दलित और अल्पसंख्यक के विवाद को लेकर हम की तरफ से बीजेपी के ऊपर मंगलवार को जोरदार हमला बोला गया था और अब हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने बीजेपी नेताओं पर खुलकर आरोप लगाया है।
हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि बीजेपी के कुछ नेता नीतीश सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार के खिलाफ बयानबाजी करके बीजेपी के नेताओं ने विपक्ष को मौका दिया है। हालात ऐसे हो गए हैं कि अब एनडीए सरकार की फजीहत से बीजेपी के कुछ नेताओं के कारण हो रही है। ऐसे में जरूरी हो जाता है कि एनडीए के अंदर जल्द से जल्द कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाई जाए। डॉ दानिश रिजवान ने कहा है कि अगर कोऑर्डिनेशन कमिटी बनाने में देरी हुई तो हालात और खराब हो सकते हैं।
आपको बता दें कि यह सारा विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब बीजेपी की तरफ से लगातार यह आरोप लगाए गए कि बिहार में दलितों की सुरक्षा सरकार सुनिश्चित नहीं कर पा रही है। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल ने यह कहा कि दलितों के खिलाफ अल्पसंख्यकों की तरफ से लगातार उत्पीड़न के मामले सामने आ रहे हैं और ऐसे में पुलिस की भूमिका भी बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। संजय जयसवाल ने अपनी ही सरकार के ऊपर सवाल उठाए थे। आपको बता दें कि पूर्णिया के वायसी में हुई घटना के बाद से बीजेपी दलित सुरक्षा को मुद्दा बनाए बैठी है। इसके लिए वह अल्पसंख्यकों के ऊपर कार्रवाई की मांग भी करती रही है। ऐसे में अब जीतन राम मांझी नीतीश सरकार के बचाव में उतर गए हैं। नीतीश कुमार के बचाव में उतरी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने कहा है कि बीजेपी अब सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है। हम के इस बयान के बाद अब एनडीए में बयानबाजी और तेज होने के आसार हैं।