Ganesh Chaturthi 2025: गणपति बप्पा को कितने दिनों तक घर पर रखना है शुभ? जानें... परंपरा और मुहूर्त BIHAR STF : बिहार चुनाव से पहले एक्शन में पुलिस टीम, इन राज्यों में भी दिखा बिहार STF का एक्शन Bihar News: बिहार के कई फर्जी शिक्षकों पर FIR दर्ज, गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी Bihar Transport Department : कट गया गलत चालान तो नहीं हो परेशान, इस तरह हल होगी आपकी समस्या PM MODI IN BIHAR : हर घुसपैठियों को देश से बहार करके रहेंगे मोदी, कहा ...बिहार के लोगों का हक़ नहीं होने देंगे गायब Akshay Kumar: "अक्षय को वह सम्मान नहीं मिला जिसके वो हक़दार हैं", बॉलीवुड के दिग्गज निर्माता-निर्देशक का बड़ा खुलासा Bihar News: बिहार के इस जिले में 13 नई सड़कों का निर्माण, लाखों लोगों को मिलेगा लाभ PM Narendra Modi in Bihar : बिहार में मेरा लिया हुआ संकल्प खाली नहीं जाता, गया जी में बोले PM मोदी ... पहलगांव हमले के बाद वाला मेरा बयान रखें ध्यान Pm Modi In Bihar: पीएम मोदी का खुला ऐलान- आतंकवादी, चाहे पाताल में क्यों न छिप जाय, भारत की मिसाइलें उन्हें दफन... BIHAR ELECTION : विधानसभा चुनाव से पहले CM नीतीश का बड़ा एलान,कहा - जल्द ही 50 हज़ार से अधिक लोगों को मिलेगी रोजगार और नौकरी
1st Bihar Published by: VISHWAJIT ANAND Updated Sun, 31 Dec 2023 11:29:58 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि राजद के जिन्दगी का बड़ा हिस्सा बीजेपी को उसकी हैसियत बताने में कटी है उन्होंने कहा कि भाजपा को उसकी हैसियत दिखाते रहेंगे। पटना में मीडिया से बातचीत करते हुए मनोज झा ने यह बातें कही। उन्होंने बीजेपी से कहा कि इसे चेतावनी समझिये तो कोई दिक्कत नहीं है। बीजेपी 4 महीने तक ED और CBI के जरिए विपक्षी पार्टियों को उलझाने का प्रयास करेगी। राजद अपने जन्मकाल से ही BJP के संकीर्ण विचार और उनकी धुर्वीकरण की राजनीति का विरोध करता रहा है। हमलोगों ने कभी तराजू पर तौल कर राजनीति नहीं की है।
मनोज झा ने कहा कि आज इनकम टैक्स CBI और ED की अधिक सक्रियता दिख रही है। 22 जनवरी को अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठित है लेकिन उससे पहले ये तमाम स्टेट में ED और CBI को काम पर लगा दिया गया हैं। क्योंकि ये पोलटिकली तौर पर नहीं लड़ सकते और न ही पोलटिकली लड़ने में सफल ही होते हैं। इनके निशाने पर तेजस्वी यादव, ममता बनर्जी और अरविंद केजरीवाल हैं। लोकसभा चुनाव से पहले सबको 4 महीने तक उलझा कर बीजेपी रखेगी। मनोज झा ने पूछा कि मैं कहना चाहता हूं डर और भय की राजनीति में कभी पढा भी है कि राम क्या हैं? हेमंत सोरेन को उठा लो, तेजस्वी को उठा लो, भगवत मान को उठा लो ताकि 4 महीने सबको उलझा के रखो यही बीजेपी की मंशा है। राजद के ज़िन्दगी का बड़ा हिस्सा BJP को उसकी हैसियत बताने में कटी है और हम BJP को हैसियत दिखाते रहेंगे। इसे चेतावनी भी समझी जाय तो कोई दिक्कत नही है।
मनोज झा आगे कहते हैं कि मैं बिना किसी डर और भय के यह बात बोल रहा हूँ। हमे खबर है कि सिर्फ मुझे ही नहीं देश के तमाम दलों को 22 तक उलझा के रखा जाएगा। तेजस्वी पर ED और सीबीआई की दबिश पर मनोज झा न कहा कि एक बात तो मैं निश्चित तौर पर कहूंगा सिर्फ बिहारी नहीं अलग-अलग राज्यों में अधिकारी ईमानदार है वह तैयार नहीं हो रहे और उन्हें कहा जा रहा है कि तेजस्वी यादव को समन भेजो इसको उठाओ उनको उलझाओ तेजस्वी को उठाओ, हेमंत को उठाओ, भगवत मान को उठाओ। क्योंकि बीजेपी को पता है कि बिहार में महागठबंधन के आगे उनकी नहीं चलेगी।
उन्होंने कहा कि आने वाले 4 महीने ये लोग तेजस्वी को लालू को झारखंड में हेमंत को दिल्ली में केजरीवाल, स्टालिन साहब के मंत्रिमंडल के लोगों को भय दिखाने का काम करेंगे। परेशान हैं सारे अधिकारी,क्योंकि कई ईमानदारी भी है। राम मंदिर उद्घाटन पर मनोज झा ने कहा कि राम का परिचय क्या मैंने मोदी या BJP से जाना है. राम हृदय में होना चाहिए..अगर कोई व्यवस्था होती भगवान धरती पर आते तो सबके पहले BJP वाले को कहते कि झूठे राम राम करने वाले हो तुमलोग। उन्होंने कहाकि BJP के पास अगर ED, CBI है तो मेरे पास भारत माँ हैं.
महागठबंधन में मतभेद के मसले पर कहा कि कहीं कोई दबाव नही है महागठबंधन की उपज दबाव के बीच से हुई है.नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के ऊपर कहा कि जैसे आपने सुना है उसी तरह मैंने भी सुना है. राजद चाहती है कि नीतीश कुमार संयोजक बने. भाजपा का कोई बड़ा नेता में हिम्मत है तो लालू यादव से बैठकर धर्म पर बात कर ले. उतना तो छोड़िए हमारे प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव से बैठकर धर्म पर बात कर ले शक्ति यादव संस्कृत में हनुमान चालीसा पढ़ सकते हैं क्या कोई बीजेपी का नेता पढ़ सकता है.