1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 04 Feb 2023 04:31:09 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: बेगूसराय पहुंचे बिहार विधान परिषद के प्रतिपक्ष नेता सम्राट चौधरी ने उपेंद्र कुशवाहा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उपेंद्र कुशवाहा के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि वह राजनीतिक रूप से दूसरे पार्टी में काम कर रहे हैं. वह बड़े भाई हैं, अगर उनके तरफ से कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर जरूर विचार किया जाएगा.
वहीं के के पाठक के बयान को लेकर नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहारी अस्मिता और बिहार के अधिकारियों को गाली दिया जा रहा है. ऐसे अधिकारियों को बिहार बर्दाश्त नहीं करेगी. नीतीश कुमार में थोड़ी भी शर्म बची हुई है तो अभिलंब के के पाठक पर कड़ी कार्रवाई करें.
सम्राट चौधरी बेगूसराय में मुखिया हत्याकांड के बाद मुखिया के परिजनों से मिलने परना गांव पहुंचे थे. जिसके बाद बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी जमकर हमला बोला. सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के ऊपर एक सुपर सीएम भी हैं. जो विदेश में रह रहे हैं इनको कभी टाइगर जिंदा है कहा जाता था लेकिन अब वो टाइगर बुढ्ढा हो गया है.