ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में दिखा प्रचार का अनोखा अंदाज, प्रत्याशी ने गले से पैर तक खुद को जंजीर से जकड़ा IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत IRCTC Website App Down: छठ पूजा में ठप हुए IRCTC की वेबसाइट और एप, यात्रियों को टिकट बुकिंग में हो रही दिक्कत Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar News: बिहार के सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की गुंडागर्दी, मरीज के शव को बंधक बनाया; परिजनों के साथ की मारपीट Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Election 2025: चेतन आनंद की जीत के लिए आनंद मोहन ने तेज किया जनसंपर्क, पूर्व विधायक के इस्तीफे पर क्या बोले? Bihar Co Action: यह CO निजी मकान में समानांतर दफ्तर चला रहे थे...तब SDO ने की थी छापेमारी, DM की रिपोर्ट पर हुए डिमोट Bihar News: नायक नहीं खलनायक हैं वो....! सवाल सुनते ही अचानक फिल्मी गाना क्यों गाने लगे BJP अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ?

गिरिराज सिंह को बेगूसराय के SP ने ललकारा, पुलिस पर लगाये गये आरोप साबित करें या अपनी जुबान बंद रखें

1st Bihar Published by: Jitendra Kumar Updated Sun, 16 Feb 2020 04:29:36 PM IST

गिरिराज सिंह को बेगूसराय के SP ने ललकारा, पुलिस पर लगाये गये आरोप साबित करें या अपनी जुबान बंद रखें

- फ़ोटो

BEGUSARAI: अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में बढ़ते आपराधिक वारदातों पर नाराज होकर एसपी को फटकार लगाने वाले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को SP ने जवाब दिया है. बेगूसराय के SP अवकाश कुमार ने आज बकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को चुनौती दी. या तो पुलिस पर लगाये गये आरोप साबित करें या फिर अपनी जुबान बंद रखें. 

बेगूसराय के एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी चुनौती

बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार ने आज प्रेस कांफ्रेंस किया. मकसद था गिरिराज सिंह को जवाब देना. एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा “माननीय मंत्री महोदय से मेरी बातचीत हुई थी दूरभाष के माध्यम से. दूरभाष पर बातचीत में उन्होंने जो प्रश्न किये थे उनका जवाब दिया गया था. मुझे इसका पता ही नहीं था कि मुझे फटकार भी लगायी गयी है. जब पोर्टल और मीडिया में ये बात आयी कि मुझे फटकार लगायी गयी है तो मुझे पता चला कि मुझे फटकार भी लगी है. मैं हैरान हूं.”

SP अवकाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा “मीडिया में मंत्री महोदय का वीडियो चल रहा है. जो स्टेटमेंट उस वीडियो में है कि मैं अपराधियों को प्रश्रय दे रहा हूं. मैं चाहूंगा कि मंत्री महोदय उन अपराधियों का नाम भी बतायें जिन्हें मैं प्रश्रय दे रहा हूं. सबूत के साथ उनका नाम बताया जाना चाहिये. अगर मुझे सबूत नहीं दे सकते हैं तो मेरे वरीय अधिकारियों को वे सबूत दिये जायें जिससे कि वे मुझ पर कार्रवाई कर सकें.”

SP ने कहा कि बेगूसराय पुलिस पर अपराधियों को प्रश्रय देने का आरोप पूरी तरह से गलत है. पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की है. अगर मंत्री महोदय के पास किसी तरह का कोई ठोस सबूत है तो वे उसे सामने लेकर आयें. एसपी ने कहा कि बेगूसराय में आपराधिक वारदातों में लगातार कमी आ रही है. 

गिरिराज ने दो दिन पहले एसपी को लगायी थी फटकार

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में बढ़ते आपराधिक वारदातों पर लगातार नाराजगी जाहिर करते रहे हैं. दो दिन पहले यानि 14 फरवरी को वो बेगूसराय के रजवाड़ा में अपराधियों के हाथों मारे गये गौतम उर्फ प्रिंस के परिजनों से मिलने गये थे. मृतक के परिजनों ने शिकायत की थी कि पुलिस हत्यारों को पकड़ने से कतरा रही है. इसके बाद नाराज गिरिराज सिंह ने वहीं से बेगूसराय के एसपी अवकाश कुमार से फोन पर बात की थी. 


कैमरे में रिकार्ड हुए इस वाकये में गिरिराज सिंह ने SP से बातचीत में बेगूसराय पुलिस की कार्यशैली पर गहरी नाराजगी जाहिर की थी. गिरिराज सिंह ने कहा था कि बेगूसराय के कई पुलिस अधिकारी अपराधी से मिले हुए हैं. इसके कारण ही आपराधिक घटनाओं पर रोक नहीं लग पा रही है. गिरिराज सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद बेगूसराय के एसपी ने आज बकायदा प्रेस कांफ्रेंस कर उसका खंडन किया.