1st Bihar Published by: Updated Thu, 19 Nov 2020 07:52:46 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ सीपी ठाकुर कोरोना संक्रमित हो गए हैं. डॉक्टर सीपी ठाकुर ने खुद ट्वीट करते हुए इस बात की जानकारी दी है. डॉ सीपी ठाकुर ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड-19 चेक करवाई जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है .
सीपी ठाकुर ने कहा कि आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों से जो भी मेरे संपर्क में आए हैं तो वह सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जांच करवाएं और कोविड नियमों का पालन करें.
डॉ. सीपी ठाकुर कैसे कोरोना पॉजिटिव हुए यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है. बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान कई बीजेपी के नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. इसमें सुशील कुमार मोदी, अरूण सिन्हा, स्मृति इरानी, देवेंद्र फणवीस, शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूढी समेत कई नेता पॉजिटिव हो गए. कई ठीक भी हो चुके हैं.