बोधगया पहुंचे तेजस्वी यादव, बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से करेंगे मुलाकात

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Wed, 03 Jan 2024 05:51:53 PM IST

बोधगया पहुंचे तेजस्वी यादव, बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से करेंगे मुलाकात

- फ़ोटो

GAYA: अपने एक दिवसीय दौरे पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बोधगया पहुंचे। बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा से तेजस्वी यादव मुलाकात करेंगे। बोधगया पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बोध गया में तेजस्वी यादव का कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव, विधायक, जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। राजद कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाये। 


बोधगया में मीडिया से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने BJP पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा को हराना ही हम लोगों का मकसद है। नीतीश कुमार के संयोजक बनाने की चर्चा पर कहा कि मुख्यमंत्री सबसे अनुभवी व्यक्ति हैं ऐसा प्रस्ताव है तो बिहार के लिए अच्छा है। हमलोगों का मकसद है कि मिलकर बीजेपी को हराये।