ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड

बोधगया से पटना पहुंचे बीजेपी के तमाम विधायक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर जोरदार स्वागत

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sun, 11 Feb 2024 08:36:32 PM IST

बोधगया से पटना पहुंचे बीजेपी के तमाम विधायक, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर जोरदार स्वागत

- फ़ोटो

PATNA: पटना से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। बोधगया से बीजेपी के तमाम विधायक पटना पहुंच गये हैं। तीन बस में सवार होकर बीजेपी विधायक सीधे डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के आवास पर पहुंचे है। पटना पहुंचने पर इन विधायकों का स्वागत किया गया।


बता दें कि इससे पहले देर शाम कांग्रेस के सभी विधायक भी हैदराबाद से चार्टर प्लेन पर सवार होकर पटना एयरपोर्ट पहुंच गये। पटना एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद सभी तेजस्वी यादव के आवास के लिए रवाना हुए। कांग्रेस के सभी विधायकों को तेजस्वी यादव के आवास पर नजरबंद रखा गया है। 


बिहार में महागठबंधन से अलग होकर नीतीश कुमार ने बीजेपी से हाथ मिलाया जिसके बाद 28 जनवरी को बिहार में NDA की नई सरकार बनी। अब नई सरकार को कल यानि 12 फरवरी को विधानसभा में बहुमत साबित करना है। सत्ताधारी दल के पास 128 विधायकों का समर्थन प्राप्त है जबकि विपक्ष फ्लोर टेस्ट से पहले बड़ा खेला होने का दावा कर रहा है। विधायकों के संभावित टूट से सभी पार्टियां सहमी हुई है। 


इसी को देखते हुए कांग्रेस ने जहां अपने तमाम विधायकों को हैदराबाद भेज दिया था तो वही बीजेपी ने बोधगया और राजद ने तो अपने विधायकों को घर में नजरबंद ही कर लिया। कल का दिन बिहार की राजनीति के लिए खास दिन है। कल बिहार विधानसभा में सरकार बहुमत पेश करेगी। कांग्रेस आलाकमान ने अपने विधायकों को पटना आने को कह दिया। 


जिसके बाद कांग्रेस के सभी विधायकों को चार्टर प्लेन से हैदराबाद से पटना लाया गया है। वही अब बीजेपी के भी तमाम विधायक बोधगया से पटना पहुंच गये हैं। पटना पहुंचते ही सभी विधायकों को सीधे उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा के आवास पर लाया गया। जहां सभी विधायकों का स्वागत किया गया। विजय सिन्हा के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। 


बीजेपी के विधायकों के लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है साथ ही साथ उनके मनोरंजन की भी व्यवस्था की गयी है। विजय सिन्हा के आवास पर सिंगर और म्यूजिशियन की टीम को बुलाया गया हैं। जो अपने गानों से बीजेपी विधायकों का मनोरंजन करेंगे। इस दौरान बीजेपी के सभी विधायक एक साथ डिनर करेंगे। 


शक्ति परीक्षण के एक दिन पहले बीजेपी के तमाम विधायकों को बोधगया से पटना लाया गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बीजेपी के तमाम विधायकों को तीन बस में लाया गया। बस के आगे 5 गाड़ी और बस के पीछे 32 गाड़ी और एक एम्बुलेंस साथ-साथ चल रहे थे। कुल 38 गाड़ियो के काफिले के साथ तीन बस को बोधगया से पटना लाया गया। 


बीजेपी के सभी विधायकों को आज शाम बस से डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के आवास पर लाया गया। जहां आयोजित भोज में सभी बीजेपी विधायक शामिल होंगे। इस भोज में बीजेपी के वो तीन विधायक भी शामिल होंगे जो पिछली मिटिंग में शामिल नहीं हुए थे।