Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Delhi Blast Case: दिल्ली ब्लास्ट के बाद बिहार के इस प्रसिद्ध मंदिर की बढ़ाई गई सुरक्षा, रखी जा रही सख्त निगरानी Bihar School Mobile Ban: बिहार के स्कूलों में छात्रों के मोबाइल पर लगा बैन, शिक्षा विभाग ने जारी किया सख्त निर्देश; जानें क्या है वजह Muzaffarpur train incident : वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी, ब्रेक वाइंडिंग की खामी से उठा धुआं, 25 मिनट रुकी रही ट्रेन Bihar Election : तेज प्रताप यादव बोले– महुआ अब हमारे नाम से जाना जाता है, महिलाओं की बढ़ी भागीदारी से होगा बदलाव Delhi Blast Case: दिल्ली कार धमाके की जांच का जिम्मा अब NIA के हवाले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग Delhi Blast Case: दिल्ली कार धमाके की जांच का जिम्मा अब NIA के हवाले, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग पाकिस्तान में कार धमाके से अब तक 12 लोगों की मौत, दो दर्जन घायल, रक्षा मंत्री ने काबुल को जिम्मेदार ठहराया Bihar Election 2025: “मन गदगद है, मेरे बिहार ने कमाल कर दिखाया है", वोटिंग प्रतिशत बढ़ने पर तेजस्वी यादव का बयान Bihar Election 2025: बिहार में वोटिंग के बीच अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार, जानिए.. क्या है वजह?
1st Bihar Published by: Updated Sat, 25 Jun 2022 01:27:07 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बीपीएससी पेपर लीक कांड के मास्टर माइंड शक्ति कुमार की गिरफ्तारी पर जेडीयू ने सफाई दी है। जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाह ने कहा है कि हम न किसी को फंसाते हैं और ना बचाते हैं। उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति अगर अपनी करनी से कहीं फंसता है तो कानून कार्रवाई करता है। इस मामले में भी निश्चित तौर पर कानून अपने हिसाब से काम करेगा। बता दें कि बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शुक्रवार को गया से शक्ति कुमार को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तर शक्ति कुमार जेडीयू का नेता है और राजनीत में लंबे समय से सक्रिय रहा है।
उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार की सरकार न किसी को फंसाती है और ना ही बचाती है। अगर गिरफ्तारी हुई है तो निश्चित तौर पर कानून अपना काम करेगा। उन्होंने कहा कि बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच कर रही संस्था तमाम चीजों को देखेगी। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन के लोग दावा नहीं कर सकते हैं कि उसके संस्था में काम करने वाले सभी लोग ईमानदार और स्वच्छ हैं। कहीं भी कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी कर सकता है लेकिन पकड़े जाने पर उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
दरअसल, बीपीएससी पेपर लीक कांड की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शुक्रवार को जिस शक्ति कुमार को गिरफ्तार किया है वह जनता दल यूनाइटेड का नेता निकला है। शक्ति कुमार लंबे अरसे से पॉलिटिकली एक्टिव रहा है। उसका रिश्ता जेडीयू से है। पहले वह उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का प्रदेश संगठन सचिव रह चुका है। कुशवाहा की पार्टी का विलय हुआ तो इसके बाद उसने भी जदयू की सदस्यता ग्रहण की थी। जेडीयू के कई बड़े नेताओं और राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ उसकी तस्वीरें भी हैं। वह राजनीतिक तौर पर पूरी तरह सक्रिय था।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार शक्ति कुमार गया के डेल्हा में किराए के मकान में चलने वाले रामशरण सिंह इवनिंग कॉलेज का प्रिंसीपल है। इस कॉलेज की मान्यता साल 2018 में समाप्त हो चुकी है। बावजूद यहां विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं का सेंटर पड़ता रहा है। बीते 8 जून को बीपीएससी द्वारा आयोजित 67वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का सेंटर इस कॉलेज में पड़ा था। सुबह 10.30 बजे जैसे ही प्रश्नपत्र सेंटर पर पहुंचा शक्ति कुमार ने उसे मोबाइल से स्कैन कर कपिलदेव नामक शख्स को भेजा था जिसके बाद प्रश्नपत्र लीक हो गया था।
अब यह बात सामने आ रही है कि गया से गिरफ्तार बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक मामले का मास्टरमाइंड शक्ति कुमार जेडीयू का नेता है। शक्ति कुमार पहले उपेन्द्र कुशवाहा की पार्टी रालोसपा का प्रदेश संगठन सचिव था। रालोसपा के जेडीयू में विलय होने के बाद शक्ति कुमार ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की थी। ऐसी कई तस्वीरें भी सामने आई हैं जिसमें शक्ति कुमार जेडीयू के बड़े नेताओं के साथ दिख रहा है।