ब्रेकिंग न्यूज़

SAHARSA: गोदाम में तोड़फोड़ मामले में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने एक साथ 18 अपराधियों को दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा Bihar Crime News: भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गए तीन विदेशी नागरिक, SSB ने संदिग्ध हालत में दबोचा बिहार में तैयार हुआ 4500 HP रेल लोकोमोटिव 'अफ्रीकी देश' भेजे जाएंगे, जून में बड़ी खेप का होगा निर्यात, उद्योग मंत्री बोले- नामकरण के लिए 26 मई को होगा कार्यक्रम Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Jyoti Malhotra: YouTuber ज्योति मल्होत्रा की रील से बड़ा खुलासा, पाक जाने से पहले पहलगाम गई थी पाकिस्तानी जासूस Bihar News: दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम Bihar news: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बुलाई अहम बैठक, संघ से समन्वय की दिशा में बड़ा कदम पुलिस के 'सर्किल इंस्पेक्टर' का कार्यालय बन गया दुकान, रुपया दीजिये नाम हटवाइए और जोड़वाइए, DIG ने कर दिया सस्पेंड

BPSC और सिपाही भर्ती के बाद अब NCC का पेपर लीक, हेडक्वार्टर ने लिया एक्शन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 19 Feb 2024 10:15:55 AM IST

BPSC और सिपाही भर्ती के बाद अब NCC का पेपर लीक, हेडक्वार्टर ने लिया एक्शन

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में आयोजित एनसीसी की ‘सी’ सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा को हेडक्वार्टर ने रद्द कर दिया। इस परीक्षा का सवाल शनिवार देर रात  सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसी को लेकर यह फैसला किया गया है। लिखित परीक्षा के लिए अगली तिथि निदेशालय फिर से जारी करेगा। वहीं, एनसीसी मुख्यालय के अधिकारियों ने पेपर लीक मामले की जांच शुरू कर दी है। 


दरअसल, बीपीएसी और सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक का मामला जांच एजेंसियां अभी सौल्व नहीं कर पाई है। अब बिहार के चेहरे पर नया दाग सामने आ गया है। बताया गया कि दिल्ली से ही पर्चा लीक होने की बात सामने आई है। स्थानीय स्तर पर भी इसकी जांच की जा रही है। मुजफ्फरपुर एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर के कमांडेंट ब्रिगेडियर नीलमणि (एसएम व वीएसएम) ने परीक्षा के रद्द होने की पुष्टि की है।


मालूम हो कि, यह दूसरा मौका जब एनसीसी ‘सी’ सर्टिफिकेट लिखित परीक्षा का पर्चा लीक हुआ है। इससे पहले अप्रैल 2022 में पेपर लीक हुआ था। परीक्षा होने बाद आननफानन में उसे रद्द किया गया था। इसको लेकर 02 बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के तत्कालीन सीओ कर्नल अनिल कुमार सिंह ने विवि थाने में प्राथमिकी कराई थी। इसकी जांच पुलिस के स्तर से जारी है। एनसीसी की ओर से भागलपुर ग्रुप क्वार्टर इसकी जांच कर रही है। 


चक्कर मैदान स्थित एनसीसी अफसर मेस में रविवार सुबह लिखित परीक्षा के लिए पहुंचे कैडेटों की सिर्फ प्रैक्टिकल परीक्षा हुई। इसमें मुजफ्फरपुर एनसीसी हेडक्वार्टर के अधीन सात बटालियन के 739 कैडेट शामिल हुए। 135 कैडेट अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए 874 कैडेटों को एडमिट कार्ड जारी किया गया था। इस दौरान मुजफ्फरपुर ग्रुप हेडक्वार्टर के डिप्टी सीओ कर्नल सीएस मेहरा, ट्रेनिंग अफसर कर्नल गजबीर सिंह, कर्नल नबी अहमद, कर्नल आरआरएस सिंह, कर्नल एके सिंह, कर्नल पीके सिंह, कर्नल केके मिश्रा, कर्नल कौस्तव चट्टोपाध्याय मौजूद थे।


उधर, सी सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा के लिए मुजफ्फरपुर लाए गए प्रश्न पत्र को एनसीसी निदेशालय के वरीय सैन्य अधिकारियों के निर्देश पर जला दिया गया। मालूम हो कि लिखित परीक्षा के लिए मुख्यालय से प्रश्न पत्र लाया गया था। परीक्षा केंद्र पर उसे तीन कैडेटों की उपस्थिति में खोलने का प्रावधान है। यह प्रक्रिया किया गया, लेकिन प्रश्न को आग लगाकर जला दिया गया। सूत्रों की माने तो दिल्ली और यूपी के बनारस से लिखित प्रश्न पत्र लीक हुआ है। वर्ष 2022 के बाद सी सर्टिफिकेट की लिखित परीक्षा के लिए अब सेंट्रलाइज प्रश्न पत्र सेंटर को भेजा जाता है।