BETTIAH: दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा गया, बैटरी चोरी का आरोप, वीडियो वायरल Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा दिल्ली दंगों का आरोपी शरजील इमाम, कोर्ट से मांगी अंतरिम जमानत इंटैक हेरिटेज क्विज़ में पूर्णिया चैप्टर और विद्या विहार के छात्रों ने रचा इतिहास, जीता पहला स्थान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bihar Election 2025: पूर्व IPS शिवदीप लांडे इस सीट से लड़ेंगे बिहार विधानसभा का चुनाव, NR कटवाने के बाद खुद किया एलान Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन Bhojpur News: वर्मा फाउंडेशन ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स ने रचा नया इतिहास, 124 विद्यार्थियों का CHO के पद पर हुआ चयन IRCTC घोटाले को लेकर रोहित सिंह ने लालू परिवार पर बोला बड़ा हमला, कहा– ‘तेजस्वी की हार राघोपुर से तय’ Bihar News: बिहार से दिल्ली जा रही एक्सप्रेस ट्रेन की AC बोगी में उठा धुआं, रेल यात्रियों में मचा हड़कंप; ऐसे टला बड़ा हादसा
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 16 Dec 2023 12:05:20 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बीपीएससी शिक्षक भर्ती परीक्षा में पूछे गए एक सवाल पर सियासत तेज हो गई है। लोक सेवा आयोग के तरफ से ली जा रही टीचर भर्ती परीक्षा में इंडिया गठबंधन का फुल फॉर्म पूछा गया। जिस पर बीजेपी ने सवाल खड़े कर दिए है। भाजपा ने इंडिया अलायंस की फुल फॉर्म चोरों की जमात बता डाली। जिसके बाद अब जेडीयू ने भी पटलवार किया है और भाजपा पर नकारात्म राजनीति करने का आरोप मढ़ा है।
दरअसल शिक्षकों की भर्ती का दूसरा चरण चल रहा है। जिसमें मैट्रिक और इंटर के टीचरों के एक लाख 20 हजार पदों पर भर्ती चल रही है। 15 दिसंबर को भर्ती का आखिरी दिन था। जिसमें 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हुए। इसी परीक्षा में 150 सवाल पूछे गए। जिसमें सवाल नंबर 58 ये था कि हाल में ही बने विपक्षी राजनैतिक दलों के गठबंधन INDIA का फुलफॉर्म क्या है ?
वहीं, इसी सवाल पर बीजेपी ने नीतीश सरकार को घेर लिया। भाजपा ने कहा कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में इंडिया गठबंधन का फुल फॉर्म पूछा जाता है। ये क्यों नहीं बताते कि ये इंडिया गठबंधन नहीं बल्कि सारे घमंडियों का गठबंधन है। जो चोरों की जमात है। जो ईडी और इनकम टैक्स से बचने के लिए एकजुट हुए हैं।
जबकि बीजेपी के हमले का जवाब देते हुए जेडीयू ने भाजपा पर नकारात्म राजनीति करने का आरोप मढ़ा है। भारतीय जनता पार्टी को न तो अपनी सभ्यता से मतलब है ना ही संस्कृति से मतलब है। उसको मीडिया में कैसे बात चल सके फुहर से फुहार शब्दों का इस्तेमाल करके मीडिया में खुद को स्थापित करना चाहते हैं। उनको मालूम है कि 2024 में उनकी विदाई होने वाली है।
जदयू नेता ने कहा कि- फुल फॉर्म पूछा जाना कहां गलत है। यह सब तो पूछा जाना चाहिए। किसी भी व्यक्ति का नाम पूरा पूछा जाता है गांव पूछा जाता है पिताजी का नाम पूछा जाता है ऐसे में कोई सवाल पूछा गया है तो वह विद्यार्थी उसका जवाब देगा भाजपा को इससे क्या मतलब है। भाजपा के तरफ से नौकरी नहीं देने का आरोप लगाते जदयू नेता ने कहा कि लोग सिर्फ जुमलाबाजी करना जानते हैं यह लोग कुछ करना जानते ही नहीं।
आपको बता दें कि, शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण की परीक्षा 7 दिसंबर से शुरू हुई। प्रथम पाली दस से 12.30 बजे तक और द्वितीय पाली 2.30 बजे से पांच बजे तक आयोजित की गयी। शेष आठ से 15 दिसंबर तक की परीक्षा एक पाली में प्रत्येक दिन आयोजित की गई। सबसे ज्यादा आठ दिसंबर को 2 लाख 23 हजार 506 अभ्यर्थी शामिल हुए। दूसरे चरण की परीक्षा में कुल आठ लाख 41 हजार 435 अभ्यर्थियों ने परीक्षा फॉर्म भरा था।