ब्रेन हेमरेज से सांसद विजय मांझी के बेटे की मौत, पटना के IGIMS में राजेश कुमार ने ली अंतिम सांस

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 31 Jul 2023 03:14:37 PM IST

ब्रेन हेमरेज से सांसद विजय मांझी के बेटे की मौत, पटना के IGIMS में राजेश कुमार ने ली अंतिम सांस

- फ़ोटो

GAYA: गया से जेडीयू सांसद विजय कुमार मांझी के 40 वर्षीय बेटे राजेश कुमार की पटना में ब्रेन हेमरेज से मौत हो गयी है। पटना के IGIMS हॉस्पिटल में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। मौत की खबर मिलते ही सांसद विजय मांझी और उनके पूरे परिवार में गम का माहौल छा गया। 


बताया जाता है कि बीते बुधवार को राजेश कुमार लड़खड़ाकर गिर गये थे इसी दौरान उनके सिर में चोटें आई थी। पटना के आईजीआईएमएस में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन तभी उनकी तबीयत रविवार को ज्यादा बिगड़ गई और देर रात उन्होंने दम तोड़ दिया। इस घटना से उनके पैतृक आवास में सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरे गांव में मातम का माहौल है। इस घटना की सूचना मिलते ही परिवार वाले गया पहुंच रहे हैं। गया के बाराचट्टी में उनका अंतिम संस्कार होगा।