1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 30 Jan 2023 05:13:38 PM IST
- फ़ोटो
NALANDA : नालंदा में ड्रग्स का अवैध कारोबार काफी फल-फूल रहा है. हाल के ही दिनों में सोहसराय इलाके से ड्रग्स के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, और भारी मात्रा में ब्राउन शुगर भी बरामद किया गया था। आज फिर पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ब्राउन शुगर के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
बता दे भागन बीघा ओपी पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के दौरान एक जायलो गाड़ी से ब्राउन शुगर के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. और उसके पास से 11000 नगद भी बरामद किया गया है. सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भागन बीघा की ओर से गाड़ी में ब्राउन शुगर ले जाया जा रहा है. जिसके बाद पुलिस द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर उपजे लो गाड़ी से 8 पॉइंट 84 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है.
इस गिरफ्तारी पर डीएसपी ने बताया कि शेखपुरा जिले के चेवाड़ा डकैती कांड में भी पकड़ा गया आरोपी विकास कुमार शामिल था और उसके ऊपर पूर्व से डकैती का भी मामला चल रहा था और आज ब्राउन शुगर के साथ इसे गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है.