ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील Bihar Crime News: ‘ये नहीं मैं इन्हें भगाकर ले आई हूं’ लड़की ने घर के भागकर रचाई शादी, वीडियो जारी कर की यह अपील एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी एक गांव ऐसा भी: पहली बार किसी छात्र ने पास की मैट्रिक की परीक्षा, आजादी के बाद ऐतिहासिक उपलब्धि; दिलचस्प है कहानी Bihar News: पोखर में डूबने से सास-बहू की दर्दनाक मौत, शादी की खुशियां मातम में बदलीं Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों में जुटा EC, शुरू कर दिया यह बड़ा जरूरी काम Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: तेज रफ्तार ट्रक ने एम्बुलेंस को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में प्रेग्नेंट महिला की मौत, चार लोग घायल Bihar News: सड़क हादसे में पति की मौत के बाद पत्नी की भी गई जान, तीन मासूम के सिर से उठा मां-बाप का साया

बक्सर में शराबी को छुड़ाने के लिए भीड़ ने थाने को घेरा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

1st Bihar Published by: Updated Mon, 13 Jan 2020 05:37:38 PM IST

बक्सर में शराबी को छुड़ाने के लिए भीड़ ने थाने को घेरा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

- फ़ोटो

BUXAR : पुलिस को दो शराबियों को पकड़ना उस वक़्त महंगा पड़ गया. जब भारी संख्या में आक्रोशित लोगों ने थाने का घेराव कर हंगामा शुरू कर दिया. घटना बक्सर जिले की है. जहां आक्रोशित लोगों ने जमकर हंगामा भी किया. जिसे लेकर कुछ समय के लिये अफरातफरी मच गई. डीएसपी ने लोगों को समझाने की कोशिश की. लेकिन भीड़ ने वरीय अधिकारी की बात को भी ठेंगा दिखा दिया. उसके बाद भीड़ को मौके से हटाने के लिए पुलिस ने ताबड़तोड़ लाठियां चटकानी शुरू कर दी. 


पुलिस ने किया लाठीचार्ज
घटना बक्सर जिले के मुरार थाना की है. जहां शराबी को छुड़ाने के लिए गांव के लोगों ने मुरार थाना को घेर लिया. घटना की सूचना मिलते ही डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. आक्रोशित लोगों को डुमरांव डीएसपी समझाने की कोशिश की, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे. इसके बाद डुमरांव एसडीपीओ केके सिंह ने पुलिस के जवानों को लाठीचार्ज करने का आदेश दे दिया. पुलिस को लाठियां भांजते देख ग्रामीण भाग गये.


पुलिसवालों ने दो शराबियों को पकड़ा
पुलिस की लाठीचार्ज से नाराज  ग्रामीणों ने चौगाईं-बगेन मार्ग को तीन घंटे तक जाम कर दिया. बता दें कि रविवार की रात मुरार थाना की पुलिस ने चौगाईं गांव से दो शराबी संतोष कुमार और सुभाष राम को शराब के नशे में हंगामा करते हुए पकड़ लिया. जब इसकी सूचना सोमवार की सुबह चौगाईं गांव के लोगों को मिली तो वे आक्रोशित हो गये और दोनों शराबियों को छुड़ाने के लिए मुरार थाना पहुंच गये. जहां लोगों ने दोनों को छोड़ने के लिए दबाव बनाने लगे. इसके बाद जब पुलिस ने इसका विरोध किया तो करीब तीस की संख्या में लोगों ने मुरार थाना का घेराव कर दिया.


लोगों ने पुलिस पर शराब बेचवाने का लगाया आरोप
बक्सर के प्रभारी एसपी सुधीर कुमार पुरिको के मुताबिक थाना का घेराव और शराबियों को छुड़वाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जितने भी लोगों ने थाने का घेराव और सड़क जाम किया है. उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. उधर दूसरी ओर चौगाईं के लोगों ने कहा कि मुरार थाना की पुलिस इलाके में शराब बिकवा रही है. जिससे लोग शराब पी रहे हैं. अगर पुलिस शराब तस्करों पर कार्रवाई करती तो शायद आज एक भी युवक शराब के नशे में गिरफ्तार नहीं होता. पुलिस को कई बार सूचना दी गयी कि गांव में शराब का कारोबार किया जा रहा है लेकिन आज तक थानाध्यक्ष ने कार्रवाई नहीं की. साथ ही शराब तस्करों से मिलकर शराब बिकवाते हैं.