फर्जीवाड़ा मामले में सीबीआई का पटना सहित देश के 11 ठिकानों पर छापा, कई दस्तावेज बरामद

1st Bihar Published by: 9 Updated Mon, 22 Jul 2019 08:13:21 PM IST

फर्जीवाड़ा मामले में सीबीआई का पटना सहित देश के 11 ठिकानों पर छापा, कई दस्तावेज बरामद

- फ़ोटो

DESK: सीबीआई ने पटना सहित देश के ग्यारह जगहों पर छापा मारा. यह छापेमारी करोड़ों के फर्जीवाड़ा मामले में की गई है. बताया जा रहा है कि एजेंसी ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी बरामद किया है. सीबीआई ने यह छापेमारी पार्था चक्रवर्ती और उसकी चक्र इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के खिलाफ की. पार्था चक्रवर्ती और उसके सहयोगियों पर पर लोगों से 87 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप है. सीबीआई ने पटना के अलावा यह छापेमारी बंगाल, अगरतला और नई दिल्ली में की. छापेमारी के दौरान एजेंसी ने कई दस्तावेज बरामद किया है.