1st Bihar Published by: 3 Updated Thu, 29 Aug 2019 11:14:05 PM IST
- फ़ोटो
SIWAN : इस वक्त की बड़ी खबर सीवान से आ रही है जहां जेडीयू के विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के भाई के घर सीबीआई की छापेमारी चल रही है। जीरादेई से जेडीयू के विधायक रमेश सिंह कुशवाहा के भाई वीरेंद्र कुशवाहा के मैरवा स्थित आवास पर सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है। जेडीयू विधायक के भाई के घर पर किन वजहों से छापेमारी चल रही है अब तक साफ नहीं हो पाया है लेकिन मैरवा मेन रोड स्थित वीरेंद्र कुशवाहा के घर की तलाशी सीबीआई की टीम लगातार ले रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति को लेकर छापेमारी चल रही है. बता दें कि जदयू विधायक के भाई वीरेंद्र कुशवाहा की गिनती एक बड़े ठीकेदारों में होती है. फिलहाल छापेमारी के दौरान घर के सभी सदस्यों को सीबीआई ने नजरबंद कर दिया है और उनके मकान को चारों तरफ से घेर लिया गया है.