चर्चित पूर्व मुखिया शशिनाथ झा हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, 8 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 20 Aug 2024 09:07:04 PM IST

चर्चित पूर्व मुखिया शशिनाथ झा हत्याकांड में कोर्ट का बड़ा फैसला, 8 अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा

- फ़ोटो

SAMASTIPUR: समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र के बखरी बुजुर्ग पंचायत के पूर्व मुखिया शशिनाथ झा की 2021 में गोली मारकर हत्या की गयी थी। पंचायत चुनाव के दौरान अपराधियों ने इस वारदात को अंजाम दिया था। घटना के बाद मुसरीघरारी थाने में मृतक की पत्नी ने हिमांशु पाल, धीरेन्द्र राय, अर्जुन दास, राजेश पाल के खिलाफ नामजद एवं अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी। इस चर्चित हत्याकांड में आज कोर्ट ने फैसला सुनाया है। 


बिहार के चर्चित पूर्व मुखिया शशिनाथ झा हत्याकांड में अदालत का अहम फैसला आ गया है। कोर्ट ने 8 दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। मामले की सुनवाई पूरी करने के बाद अपर व जिला सत्र न्यायाधीश सोने लाल रजक ने 8 अभियुक्तों को आजीवन कारावास और 10-10 हजार रुपये आर्थिक जुर्माना लगाया है। मुख्य अभियुक्त राजेश पाल, हिमांशु राय, सुमित कुमार उर्फ फुचिया, धीरेन्द्र राय उर्फ बड़का बउआ, अर्जुन दास उर्फ करिया,चंदन कुमार, निलेन्दु गिरि और सुनील राय को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गयी है।