1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 07 Mar 2024 08:50:18 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पत्नी के साथ बुधवार को गया पहुंचे। बुधवार को महाबोधि मंदिर का दर्शन करने के बाद आज अगले दिन विष्णुपद मंदिर पहुंचे। विष्णुपद में उन्होंने अपने पितरों को पिंडदान किया। पिंडदान के बाद वे पत्नी के साथ गया से छत्तीसगढ़ के लिए रवाना हो गये।
बता दें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पहली बार विष्णुपद पहुंचे थे जहां पूर्वजों को पिंडदान किया। पूर्व सीएम के गया आगमन को लेकर विष्णुपद परिसर में सुरक्षा व्यवस्था बहाल कर दी गयी थी। इस दौरान उनसे मिलने के लिए कई कांग्रेस नेता पहुंचे थे। इस दौरान भूपेश बघेल ने कहा कि 60 के दशक में वो अपने पिता के साथ बोधगया आए थे और आज वे अपने पूर्वजों को पिंडदान करने के लिए पहुंचे थे।