1st Bihar Published by: Updated Sun, 06 Dec 2020 03:41:45 PM IST
- फ़ोटो
CHHAPRA : इस वक्त एक ताजा खबर छपरा जिले से सामने आ रही है, जहां बदमाशों ने एक व्यक्ति की हत्या कर दी है, जो पिछले कई घंटों से अपने घर से गायब था. आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
वारदात छपरा जिले के पानापुर थाना इलाके की है. जहां एक आपसी विवाद में एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. मृतक व्यक्ति की पहचान सुकुन राम के बेटे लक्ष्मण राम (44) के रूप में की गई है.
मृतक लक्ष्मण राम की पत्नी का आरोप है कि वह शनिवार से गायब थे. रविवार की सुबह उनका शव एक खाट पर मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि उसका एक पड़ोसी से आपसी विवाद चल रहा था. इस विवाद को लेकर मुकदमा भी चल रहा है. इस मामले में पुलिस एक व्यक्ति को जेल भेज चुकी थी.
हत्या के इस मामले में लक्ष्मण राम की पत्नी गीता देवी ने लिखित शिकायत पर हत्या के नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पानापुर थाना की टीम इस मामले की जांच में जुटी हुई है.