1st Bihar Published by: Updated Sat, 27 Feb 2021 06:22:39 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने BJP नेता ऋतुराज सिन्हा और संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए राशि भी दी।
लोक लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि मुझे माता शबरी का वंशज होने पर गर्व है। आज समाज को श्रीराम और माता शबरी के बीच के असीम स्नेह के रिश्ते को समझना होगा। इनके जैसा सामाजिक प्रेम हमेशा बना रहे। उन्होंने कहा कि दलित समाज के लोगों को प्रेम और सम्मान की जरूरत है।
चिराग पासवान ने कहा कि वंचित वर्ग से आने वाली माता शबकी का वंशज होने के नाते यह हम सबका कर्तव्य है कि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण में सहयोग करें। मंदिर निर्माण के लिए मेरे तरफ से भी एक छोटा योगदान दिया गया है। अन्य लोग भी सामने आएं और मंदिर निर्माण में सहभागिता निभाएं। बीजेपी नेता ऋतुराज सिन्हा और संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान चिराग पासवान ने यह बातें कही।
