जमुई का TOP-10 अपराधी प्रवीण गिरफ्तार, हत्या-लूट-डकैती सहित एक दर्जन से अधिक मामलों में थी पुलिस को तलाश देशभर में 1 करोड़ महिलाएं बनेंगी AI साक्षर, PM मोदी की मां के नाम पर शुरू होगा यशोदा अभियान BIHAR: मधुबनी में नकली लॉटरी और सट्टा का जाल: गांव से शहर तक फैला काला कारोबार, प्रशासन मौन VAISHALI: करंट लगने से एक मजदूर की दर्दनाक मौत, दूसरे की हालत नाजुक SARAN: जेपी के गांव से प्रशांत किशोर ने शुरू की बिहार बदलाव यात्रा, 120 दिनों तक बिहार की सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों का करेंगे दौरा NALANDA: राजगीर के नौलखा मंदिर में लाखों की लूट का खुलासा, पुजारी का बेटा भी था शामिल SUPAUL: छातापुर में विकास का ठहराव अब नहीं चलेगा, संजीव मिश्रा ने किया ऐलान..इस बार होगा परिवर्तन JDU विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत, बोले आनंद कुमार..वकीलों के हित के लिए सरकार कटिबद्ध, जल्द मिलेगा बीमा योजना का लाभ Building Slab Collapse: बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी Building Slab Collapse: बिल्डिंग का स्लैब गिरने से 6 लोगों की मौत, कई घायल; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
1st Bihar Published by: Updated Thu, 24 Jun 2021 06:34:45 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी .यादव को लेकर बड़ा बयान दिया है. चिराग पासवान ने कहा है कि तेजस्वी यादव से उनकी लगातार बात हो रही है. हालांकि चिराग ने इसका कोई सियासी मतलब नहीं निकालने को कहा है. लेकिन इशारों को अगर समझें तो बिहार में बड़े सियासी फेरबदल की संभावनायें दिखने लगी हैं.
क्या बोले चिराग पासवान
दिल्ली में एक मीडिया साक्षात्कार में चिराग पासवान ने पहली दफे स्वीकारा कि तेजस्वी यादव से उनकी लगातार बात हो रही है. हम आपको शब्दःश बता रहे हैं कि चिराग ने क्या कहा “तेजस्वी मेरे छोटे भाई हैं औऱ मैंने हमेशा इस बात को ऑन रिकार्ड कहा है. हम दोनों ऐसे परिवार से आते हैं जहां उनके पिता औऱ मेरे पिता दोनों एक अच्छे मित्र रहे हैं. दोनों ने लंबे समय तक एक साथ काम किया है. तो इस नाते मेरी उनसे लगातार बात होती रहती है. ऐसा नहीं है कि ये प्रकरण चल रहा है इसलिए उनसे मेरी बात हो रही है. उनसे मेरी निरंतरता में बात होती रहती है.”
वैसे चिराग पासवान ने इसका सियासी मतलब नहीं निकालने को कहा. उन्होंने कहा कि उनके पिता स्व. रामविलास पासवान से उनको सीख मिली है कि सत्ता पक्ष हो या विपक्ष हरेक जगह उनके मित्र होते थे औऱ हर जगह उनकी बात होती रहती थी. वे अपने पिता के बताये रास्ते पर चल रहे हैं इसलिए सारे जगहों पर उनके निजी संबंध हैं.
बीजेपी नेताओं से भी हो रही बात
चिराग पासवान ने कहा है कि ऐसा ही नहीं है कि सिर्फ विपक्ष के नेताओ से ही उनकी बातचीत हो रही है. भाजपा में भी कई ऐसे लोग हैं जिनसे उनकी बातचीत होती रहती है. जब लोजपा में ये वाकया हुआ तो भाजपा के भी कई नेताओँ ने उन्हें फोन किया औऱ अपनी सहानुभूति जतायी. हां बीजेपी के किसी नेता ने आधिकारिक तौर पर ये नहीं कहा कि वे पार्टी का क्या स्टैंड है. लेकिन व्यक्तिगत तौर पर कई नेताओं ने मुझसे बात की है.
नरेंद्र मोदी से फिर पूछा सवाल
चिराग पासवान ने फिर से नरेंद्र मोदी से सवाल पूछा है कि उनके हनुमान का वध हो रहा है तो क्या राम खामोश देखते रहेंगे. चिराग ने कहा कि पिछले 7 सालों में उन्होंने नरेंद्र मोदी के लिए हनुमान का काम किया है. उनके हर फैसले का समर्थन किया है. चाहे वो चुनाव का मामला हो या फिर संसद में विवादित विधेयकों को पास कराने का मौका. चाहे तो राम मंदिर का मसला हो या फिर धारा 370 या ट्रिपल तलाक या CAA-NRC का मसला.
चिराग ने कहा कि ऐसे हर मौके पर उन्होंने नरेंद्र मोदी का साथ दिया. वहीं ऐसे हर मौके पर नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी का विरोध किया. CAA-NRC के खिलाफ तो उन्होंने बकायदा विधानसभा से प्रस्ताव पारित करा दिया. अब वही नीतीश कुमार अगर चिराग पासवान का राजनीतिक वध करने में लगे हैं तो नरेंद्र मोदी का खामोश रहना उचित नहीं दिखता.