1st Bihar Published by: Updated Wed, 30 Sep 2020 03:42:02 PM IST
- फ़ोटो
DELHI : विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए में सीट बंटवारे का पेंच अब तक नहीं सुलझ पाया है. लोक जनशक्ति पार्टी ने यह साफ कर रखा है कि वह बीजेपी के मौजूदा ऑफर को स्वीकार नहीं कर रही है और चिराग पासवान अपनी पार्टी की तरफ से विधानसभा की 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने जा रहे हैं लेकिन अब तक के चिराग पासवान को लेकर बीजेपी ने उम्मीद नहीं छोड़ी है.
बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सीट बंटवारे पर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक कर बाहर निकलते हुए भूपेंद्र यादव ने कहा है कि बिहार में बीजेपी जेडीयू और एलजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. भूपेंद्र यादव ने कहा है कि जीतन राम मांझी भी एनडीए के साथ हैं और सीट बंटवारे पर बातचीत बन जाएगी.
आपको बता दें कि चिराग पासवान लगातार 143 सीट पर उम्मीदवार उतारने को लेकर अड़े हुए हैं. इस बीच खबर यह है कि चिराग पासवान को मनाने के लिए बीजेपी एक कदम और आगे बढ़ने का मूड बना चुकी है. चिराग पासवान की मुलाकात आज शाम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हो सकती है. संभव है कि मौजूदा विवाद का हल अमित शाह निकालने.