Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शुरू, बूथ पर दिख रही है भारी भीड़ Bihar Election 2025: दोनों उपमुख्यमंत्रियों की साख दांव पर, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा की प्रतिष्ठा बनी चुनौती; तेजस्वी के भी भविष्य का होगा फैसला Bihar Election 2025: पहले चरण में आधे बिहार की किस्मत आज EVM में बंद होगी, 121 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान होगा शुरू यह चुनाव मात्र सरकार बदलने का नहीं, धोखा देने वालों से बदला लेने का भी समय है: मुकेश सहनी जमुई में आचार संहिता उल्लंघन: जदयू प्रत्याशी सुमित सिंह के स्वागत में जुटे 50 लोगों पर केस दर्ज, दो नामजद श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध श्री लंगटा बाबा स्टील प्राइवेट लिमिटेड द्वारा निकाली गई भव्य शोभायात्रा, श्रद्धालुओं की सेवा के लिए किए गए विशेष प्रबंध Bihar Election 2025: ‘बिहार में तीन-चौथाई सीटें जीतेगी NDA और बनाएगी सरकार’ राजनाथ सिंह का बड़ा दावा Bihar Election 2025: पवन सिंह ने उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए किया रोड शो, आरजेडी कार्यकर्ताओं से भिड़ंत होने से बचा Bihar Election 2025: सासाराम में सीएम योगी की ललकार, महागठबंधन पर जमकर बरसे; उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता कुशवाहा के लिए मांगे वोट
1st Bihar Published by: Updated Sat, 06 Jun 2020 06:05:59 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के दावेदार को लेकर संशय में पड़े LJP अध्यक्ष चिराग पासवान को सुशील कुमार मोदी ने सीधी नसीहत दी है. पटना में आज सुशील कुमार मोदी ने कहा-किसी के मन में कोई भ्रम है तो निकाल दें, नीतीश जी ही बिहार में एनडीए के कमांडर थे, हैं और रहेंगे.
दरअसल चिराग पासवान ने कल एक ट्वीट किया था. ट्वीट में कहा गया था कि बिहार के अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन होगा ये बीजेपी तय करेगी. बीजेपी जिसे मुख्यमंत्री पद का दावेदार तय करेगी एलजेपी उसका समर्थन करेगी. सियासी हलके में माना जा रहा था चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के प्रति अविश्वास जताने के लिए ये ट्वीट किया था.
सुशील मोदी ने आज दिया जवाब
पटना में आज मीडिया से बात करते हुए सुशील मोदी बोले-“BJP बार-बार ये कह चुकी है कि बिहार में उसके कमांडर नीतीश कुमार ही होंगे. अमित शाह जी कई दफे इस बात को दुहरा चुके हैं. बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव भी ये साफ कर चुके हैं कि नीतीश कुमार के चेहरे पर ही बीजेपी लड़ेगी. ऐसे में किसी के मन में शंका क्यों है. नीतीश कुमार पहले से ही बिहार में एनडीए के कमांडर हैं. बीच लड़ाई में कमांडर नहीं बदला जाता.”
बिहार चुनाव में एन०डी०ए० का चेहरा या नेतृत्व कौन करेगा यह फ़ैसला गठबंधन में सबसे बड़े दल भारतीय जनता पार्टी @BJP4India को करना है।बिहार और गठबंधन के हित में जो भी फ़ैसला भाजपा लेगी लोक जनशक्ति पार्टी पूरी तरीक़े से उस फ़ैसले का समर्थन करेगी। pic.twitter.com/eovOj6noAp
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@ichiragpaswan) June 6, 2020
सुशील मोदी ने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव नीतीश सरकार की उपलब्धियों पर लड़ने जा रहे हैं. कोरोना संकट के दौर में नीतीश सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है. बिहार लौटने वाले हर श्रमिक पर कम से कम 5300 रूपये खर्च किये गये हैं. केंद्र और बिहार सरकार ने मिल कर कोरोना पीडितों के लिए बिहार में 20 हजार करोड़ रूपये से ज्यादा खर्च किये हैं.
सुशील मोदी ने दावा किया कि अब बिहार का हर आदमी नीतीश सरकार का गुण गा रहा है. किसी को सरकार से कोई शिकायत नहीं है. यही सब उपलब्धियां चुनाव में मुद्दे बनने जा रहे हैं. वैसे भी चुनाव में लोग चेहरे का क्रेडिबिलटी देखते हैं. साख देखते हैं. बिहार में सबसे ज्यादा साख नीतीश कुमार के चेहरे की है. लिहाजा नीतीश के नाम पर ही लोग वोट देने जा रहे हैं.