PATNA: एक तरफ लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं कभी ट्वीटर बम और कभी लेटर बम फोड़ रहें हैं दूसरी तरफ बीजेपी इस पूरे सियासी झगड़े को तमाशबीन बनकर देख रही है। बीजेपी के अंदरखाने इसको लेकर चुप्पी है। अपने बयानों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहने वाले केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता गिरिराज सिंह आज दिल्ली से पटना पहुंचे।
पटना एयरपोर्ट पर मीडियाकर्मियों ने गिरिराज सिंह से पूछा कि इन दिनों चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमले कर रहे हैं तो उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली और यह कहकर निकल गये कि चिराग पासवान हीं जानें वे क्या बोलते हैं। गिरिराज सिंह ने जेईई और नीट परीक्षा को लेकर कहा कि चिंता मत कीजिए अब तक 75 हजार लोगों ने परीक्षा का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है।
आपको बता दें कि जेईई और नीट परीक्षा रद्द करने को लेकर लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार को चिट्ठी लिखी थी और उनसे यह मांग की थी कि बिहार सरकार केन्द्र सरकार को बिहार की मौजूदा स्थिति से अवगत कराये। बिहार बाढ़ और कोरोना से जूझ रहा है ऐसे में जेईई-नीट परीक्षा संभव नहीं है।