SAMASTIPUR : बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू और एलजेपी के बीच तल्खी और तेज होती जा रही है. जैसे-जैसे मतदान का समय नजदीक आ रहा है. वैसे-वैसे इन दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी तेज जो गई है. नीतीश सरकार में योजना और विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के ऊपर एक बड़ा आरोप लगाया है.
समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर विधानसभा सुरक्षित सीट से अपने नामांकन के बाद जेडीयू प्रत्याशी और बिहार सरकार के योजना और विकास मंत्री महेश्वर हजारी ने एलजेपी अध्यक्ष पर बड़ा आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि एलजेपी वोटकटवा पार्टी है और चिराग पासवान टिकट देने के लिए दुकान खोलकर बैठे हुए हैं. चिराग ने पहले कहा था कि सिर्फ जेडीयू के खिलाफ उम्मीदवार देंगे लेकिन अब बीजेपी के खिलाफ भी प्रत्याशी देने लगे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि टिकटों की नीलामी करने के लिए वह बोली लगा रहे हैं.
बिहार सरकार के मंत्री महेश्वर हजारी ने आगे कहा कि इस चुनाव में एनडीए की आंधी चल रही है और हम 200 से ज्यादा सीटें लाकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने जा रहे हैं. तेजस्वी के दस लाख रोजगार देने की बात को हास्यास्पद बताते हुए उन्होंने कहा कि जो आदमी खुद मंत्री रह चुका है, वह इस तरह की झूठी घोषणा कर रहा है. इस छलावे को जनता अच्छे से समझ रही है.