1st Bihar Published by: Updated Tue, 31 May 2022 12:40:46 PM IST
- फ़ोटो
BHOJPUR: खबर भोजपुर जिले की है, जहां जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवा गांव में बीते दिन हथियारबंद बदमाशों ने चोरी का विरोध करने पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। फायरिंग के दौरान तीन सगे भाई को गोली लग गई। जिससे सभी भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल से आरा सदर अस्पताल भेजा गया। जहां सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है।
जख्मियों में शामिल जगदीशपुर थाना क्षेत्र के विमवा गांव निवासी रंगीला सिंह के तीन बेटे सुरेश सिंह, महेश सिंह एवं रमेश यादव हैं। इसमे सुरेश सिंह को बाये पैर के घुठना और फिल्ली पर, महेश सिंह को दोनों पैरों में व रमेश यादव को बाये पैर के जांघ पर गोली लगी है। रंगीला सिंह ने बताया कि गांव के ही कुछ युवकों ने उनके घर घुसकर उनके घर से बक्सा चोरी कर ले जाया जा रहा था। इसी बीच उन्होंने देख लिया और शोर मचाने लगे। बदमाशों ने गुस्से में आकर बक्से को जमीन पर पटक दिया और गोली चलाने लगे।
वहीं, दूसरी ओर जख्मी के पिता रंगीला सिंह ने गांव के ही कुछ लोगों पर चोरी करने और पांच राउंड फायरिंग करने का आरोप लगाया है। हालांकि, पुलिस पुरे मामले की छानबीन कर रही है। घायलों के पिता के बयान पर दर्ज किये गए जान वाले युवकों से पूछताछ की जाएगी। आरोप साबित होने पर करवाई की जाएगी। फिलहाल, तीनो घायलों की इलाज की जा रही है।