ब्रेकिंग न्यूज़

Bihar News: बिहार में अर्घ्य देने के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट, कई लोग घायल; जानें क्या है मामला? Bihar Crime News: बिहार में बाइक सवार बदमाशों ने किसान की गोली मारकर हत्या, एक अपराधी गिरफ्तार Bihar Crime News: बिहार के इस जिले में गोलीबारी के बाद मचा हड़कंप, मुखिया समेत 2 गिरफ्तार Bihar News: बिहार में छठ घाट बनाने के दौरान युवक की डूबने से मौत, परिवार में मचा कोहराम Chhath Puja Tragedy : छठ घाट पर दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के तीन मासूम डूबे, सुरक्षा इंतजाम की खुली पोल Barh Heart Attack : छठ पूजा के दौरान अर्घ्य अर्पित करते समय श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत, गंगा घाट पर मची अफरा-तफरी Bihar Election 2025 : तेजस्वी यादव का बड़ा बयान: “हमारा चेहरा तय, एनडीए बताए उनका विजन क्या है” – महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी ! IB Vacancy 2025 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में टेक्निकल पदों पर निकली 258 वैकेंसी, GATE स्कोर से होगा चयन IRCTC घोटाला मामला: चुनाव प्रचार के बीच लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ीं, राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई ने दी कड़ी दलील, कहा- 'चुनाव प्रचार और केस दोनों संभालना मुश्किल' छठ पूजा पर चिराग पासवान ने सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी बिहार की खुशहाली, कहा– छठी मैया ने बिना मांगे ही बहुत कुछ दिया

बिस्किट और मिक्चर चोरी करने के आराेप में 4 नाबालिग की पिटाई, लोगों ने घंटों खंभे में बांधा, भीड़ से पुलिस ने सभी को छुड़ाया

1st Bihar Published by: HARERAM DAS Updated Sat, 28 Oct 2023 08:21:13 PM IST

बिस्किट और मिक्चर चोरी करने के आराेप में 4 नाबालिग की पिटाई, लोगों ने घंटों खंभे में बांधा, भीड़ से पुलिस ने सभी को छुड़ाया

- फ़ोटो

BEGUSARAI: बेगूसराय में वीरपुर थाना क्षेत्र के जगदर पंचायत के फजिलपुर गांव में नाबालिग बच्चों की पिटाई का मामला सामने आया है। चोरी के आरोप में इन चारों नाबालिक को लोगों ने जमकर धुनाई कर दी। पिटाई के बाद चारों को खंभे में बांधकर घंटों रखा गया। इस दौरान दर्जनों लोगों की भीड़ तमाशाबीन बनी रही। लोग बच्चों की पिटाई को देखते रहे लेकिन किसी ने उसे भीड़ से छुड़ाने की कोशिश नहीं की। पिटाई के दौरान किसी ने इस घटना का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। 


इस वीडियो में 4 नाबालिग बच्चों को साफ तौर पर रस्सी से खम्भे में बांधे देखा जा सकता है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह चार स्थानीय बच्चों पर आरोप लगाया कि ये सभी एक किराना दुकान में घुसकर बिस्कुट और कुरकुरे की चोरी की। चोरी के दौरान चारों पकड़े गये जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ गयी और भीड़ के हत्थे ये चारों बच्चे चढ़ गये। बिस्कुट और कुरकुरे चुराने की सजा लोगों ने पिटाई से दी। जिसे मन आ रहा था वो इन नाबालिग बच्चों पर अपना हाथ साफ कर रहा था। 


इससे भी मन नहीं भरा तो इन चारों को खंभे में बांधकर घंटों रखा। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी। मौके पर पहुंची वीरपुर थाने की पुलिस ने चारों नाबालिक को भीड़ से छुड़ाया। सभी नाबालिक बच्चों को छुड़ाकर थाने ले गई। जहां पुलिस ने सभी बच्चों के अभिभावकों को थाने पर बुलाया और बच्चों को उनके अभिभावकों के सुपुर्द किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पल्लव ने बताया कि पीड़ित पक्ष द्वारा किसी भी तरह का लिखित शिकायत नहीं की गयी है। बच्चों की पिटाई व खंभे में बांधे जाने की विडियो पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है।


मिली जानकारी के मुताबिक फजिलपुर गांव के चार नाबालिक बच्चों को चोरी का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी। घटना शनिवार की सुबह को बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव के चार बच्चे पर एक किराना दुकानदार द्वारा आरोप लगाया गया कि उसके दुकान घुसकर में कुरकुरे सहित अन्य सामग्री की चोरी कर ली है। यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई। यहां दुकान दार ने कुछ लोगों के सहयोग से चारों बच्चों को हाथ उल्टा का रस्सी से हाथ बांध दिया और भीड़ तमाशा बनी रही। इस दौरान कुछ लोगों द्वारा इसका फायदा उठाकर बच्चों की पिटाई भी गई । बच्चों की पिटाई होते देख  किसी ग्रामीण ने पुलिस की इसकी सूचना दी। जहां पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंच कर नाबालिग बच्चों को भीड़ से निकाला और सभी को उनके अभिभावकों के हवाले किया।