Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन Bihar News: चुनावी तैयारी में जुटे JDU नेता दिव्यांशु भारद्वाज, मोतिहारी में जन संवाद कार्यक्रम का किया आयोजन PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा PM Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त, SPG ने संभाली कमान; जमीन से आसमान तक पहरा बेगूसराय में सम्राट चौधरी का तीखा हमला, जनसुराज को बताया ‘कुकुरमुत्ता पार्टी’ Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Earthquake: भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 5.8 मापी गई तीव्रता Bihar Police News: बिहार के इस जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, कई थानों के थानेदार बदले Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़ Bihar News: बिहार में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर बवाल, गुस्साए लोगों ने बस में की तोड़फोड़
1st Bihar Published by: Updated Sun, 09 Jan 2022 02:00:15 PM IST
- फ़ोटो
MUNGER: चोरी का आरोप लगाकर कुछ लोगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। युवक खुद को बेकसुर बताया रहा लेकिन लोगों ने उसकी एक बात ना सुनी। जब तक वह बेहोश ना हो गया तब तक लोग उसे पीटते रहे। गंभीर हालत में उसे अनुमंडलीय अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां उसके नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जहां जिन्दगी और मौत के बीच वह जुझ रहा है।
बेहरहमी से पिटाई का यह मामला बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर का है। जहां चोरी का आरोप लगाते हुए लोगों ने पहले युवक को घसीटकर मारा फिर पोल में बांध कर उसकी पिटाई करने लगे। एक साथ कई लोग उस पर टूट पड़े। युवक रोता रहा बिलखता रहा खुद को बेकसुर बताया रहा लेकिन किसी के कान तक जूं तक नहीं रेंगा।
युवक बेहोश होकर वही गिर पड़ा लेकिन इसके बावजूद लोग उसे पीटते रहे। तभी एक व्यक्ति की नजर युवक पर पड़ी उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक को भीड़ से निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां युवक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। पीड़ित युवक जब होश में आया तब पुलिस ने बयान दर्ज कराया। पीड़ित ने गांव के दो लोगों पर जानलेवा हमला करने का मामला दर्ज कराया है।
पीड़ित युवक की पहचान इब्राहिमपुर इलाके के इनाम उर्फ मिंटू के रूप में हुई है। पीड़ित युवक ने बताया कि मो. बासिद और मो. सज्जाद पिस्टल लेकर उसके घर में घुस गये। घर में घुसकर गाली-गलौज और मारपीट करने लगे। मिंटू ने जब इसका विरोध किया तब दोनों उसे घर से घसीटते हुए इमामबाड़ा के पास ले गये और वहां उसकी बेरहमी से पिटाई करने लगे।
इसी दौरान दोनों के साथी हसन, सज्जाद, सलमान भी पहुंच गये। जिसके बाद लकड़ी गोदाम के पास बिजली के खंभे में उसे बांध दिया गया और फिर वहां भी उसकी जमकर पिटाई की गयी। लाठी-डंडे और लोहे के रड से उसे इस कदर पीटा गया कि दोनों हाथ पैर से खून निकलने लगे। पीड़ित युवक ने बताया कि जान से मारने की नीयत से ऐसा किया गया है। घटना के बाद से सभी आरोपी फरार हो गये हैं। हालांकि पुलिस आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कह रही है।
इस पूरे मामले पर एसडीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि चोरी का आरोप लगाकर युवक की पिटाई की गयी है। लोगों ने कानून को हाथ में लिया है जो गलत है। पीड़ित के बयान पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जो वीडियो फुटेज सामने आया है उसके आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। वही घटनास्थल पर जाकर लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।