1st Bihar Published by: First Bihar Updated Sat, 20 Apr 2024 03:08:28 PM IST
- फ़ोटो
DESK : लोकसभा चुनाव में 400 पार के लक्ष्य को हासिल करने के लिए बीजेपी ने अपना पूरा जोर लगा दिया है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे देश का तूफानी दौरा कर विपक्ष पर हमला बोल रहे हैं। शनिवार को महाराष्ट्र के नांदेड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के शहजादे को वायनाड में भी संकट दिख रहा है। शहजादे और उनकी टोली 26 अप्रैल को वायनाड में वोटिंग का इंतजार कर रही है। जैसे ही वहां वोटिंग पूरी हो जाएगी, यह शहजादे के लिए एक और सुरक्षित सीट घोषित कर देंगे। जैसे इन्हें अमेठी छोड़ना पड़ा, मानकर चलिए कि वह अब वायनाड भी छोड़ेंगे।
चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2024 का चुनाव केवल सरकार बनाने के लिए नहीं हो रहा है। भारत को विकसित और आत्मनिर्भर बनाना इस चुनाव का मुख्य लक्ष्य है। इस चुनाव के मुद्दे सामान्य नहीं हैं बल्कि हर मुद्दा महत्वपूर्ण है। हर कदम महत्वपूर्ण है और हर संकल्प महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का यह परिवार आजादी के बाद पहली बार खुद कांग्रेस को वोट नहीं देगा। क्योंकि जहां वह रहते हैं, वहां कांग्रेस का उम्मीदवार ही नहीं है। जिस परिवार के भरोसे कांग्रेस चलती है, वह परिवार खुद कांग्रेस को वोट नहीं दे पाएगा।
उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों को केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि हर लाभार्थी चाहे वह किसी भी समुदाय से आता हो, बिना किसी भेदभाव के सभी को समान रूप से योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि वर्ष 2014 मे पहली बार जब लोकसभा का चुनाव लड़ रहा था, उस वक्त केवल आतंकी हमलों की बात होती थी। लेकिन 2019 में सीमा पार से होने वाले हमलों की बातें बंद हो गईं। अब कहा जाता है कि ये मोदी है, घर में घुसकर मारता है।