1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 26 Dec 2023 08:11:32 PM IST
- फ़ोटो
PATNA: जनता दल यूनाईटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के इस्तीफे की खबरों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने करीबी मंत्रियों से मुलाकात की। सूत्रों के हवाले से यह खबर आ रही है कि नीतीश कुमार जेडीयू के एक वरिष्ठ मंत्री के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे। इस दौरान करीब एक घंटे तक नीतीश कुमार ने अपने कैबिनेट के तीन मंत्रियों से बातचीत की।
ऐसी सूचना आ रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 28 दिसंबर को दिल्ली रवाना हो सकते हैं। 28 दिसंबर को दिल्ली में जेडीयू के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक होने वाली है वही 29 दिसंबर को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और उसके बाद राष्ट्रीय परिषद की बैठक होगी। दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कल दिल्ली रवाना हो सकते हैं। इस बैठक में ललन सिंह भी शामिल होंगे। जेडीयू की बैठक में शामिल होने के बाद ललन सिंह वापस पटना लौटेंगे।