Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ Bihar News: सीएम नीतीश कुमार कल देंगे बड़ी सौगात, 6,938 पथों के निर्माण का करेंगे कार्यारंभ CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म CBSE 10th, 12th Result 2025 : कल जारी हो सकता है CBSE 10वीं और 12वीं का रिजल्ट! 42 लाख से अधिक छात्रों का इंतजार होगा खत्म Bihar Crime News: बिहार के इस रेलवे स्टेशन से एक दर्जन नाबालिग लड़कियां बरामद, कहां लेकर जा रहे थे मानव तस्कर? Bihar News: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी, सीएम नीतीश कुमार ने दी 11 लाख की साइकिल Bihar News: बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनीं सुहानी, सीएम नीतीश कुमार ने दी 11 लाख की साइकिल Patna News: पटना के इस इलाके में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, एक लाख से अधिक युवाओं को मिलेगा रोजगार Bihar Crime News: बिहार के RJD नेता पर जबरन जमीन कब्जा करने का आरोप, खूनी संघर्ष में दर्जनभर से अधिक लोग घायल Bihar News: तनी हटके सुता देहिया के दवाई चलता.. रंगबाज स्टाइल में ऑर्केस्ट्रा गर्ल के साथ मस्ती करते दिखे बिहार के दारोगा, हो गया बड़ा एक्शन; देखिए.. Video
1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 15 Jun 2023 05:51:37 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक मामले में बड़ा खुलासा सामने आया है। जिन बाइकर्स को पुलिस कर्मियों ने पकड़ा वो चेन स्नैचर निकला। बताया जाता है कि पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र स्थित बोरिंग रोड इलाके में गुरुवार की सुबह एक महिला से चेन स्नेचिंग की घटना हुई थी। महिला से सोने का चेन छिनकर दोनों अपराधी भाग रहे थे। दोनों चेन स्नैचिंग की दूसरी घटना को अंजाम देने जा रहे थे। तभी इसी दौरान दोनों बाइकर्स वीआईपी इलाके में घुस गये।
सुरक्षा में तैनात पुलिस वालों ने इनकों रोकने की कोशिश की लेकिन ये नहीं रूके और गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। लेकिन पुलिस कर्मियों ने दौड़कर इन दोनों बाइकर्स को पकड़ लिया। अपराधी सीएम की सुरक्षा में घुस गये थे। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि बाइक पर तीन लोग सवार थे एक तो पहले ही उतर गया लेकिन दो अपराधी वीआईपी क्षेत्र में घुस गया था। ये तीनों पेशेवर अपराधी मसौढी का रहने वाला है।
गिरफ्तार दोनों अपराधियों की पहचान हिमांशु और सूरज के रूप में हुई है। दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है। पटना एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पूरे मामले की जांच में पुलिस जुटी है। मुख्यमंत्री आवास के चारों ओर सुरक्षा बढ़ा दी गयी है। बता दें कि इससे पहले भी कई बार सीएम की सुरक्षा में चुक देखने को मिल चुकी है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है।
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में आज अहले सुबह बड़ी चूक हुई। रोजाना की तरह गुरुवार को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सात सर्कुलर रोड पर मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे। तभी इसी दौरान बाइकर्स गैंग के तीन लोग लहरिया कट स्टाइल में बाइक चलाते हुए सीएम की सुरक्षा तोड़ते हुए उनके बीच आ गए। जिसके बाद इन बाइकर्स से बचने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुटपाथ पर चढ़ गये। इस दौरान पुलिस प्रशासन के होश उड़ गये।
घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने दो बाइकर्स को गिरफ्तार किया। घटना की सूचना मिलते ही पटना एसएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी सीएम आवास पर पहुंच गये थे। इस दौरान बाइकर्स से पूछताछ की गयी। सात सर्कुलर रोड में बैरिकेड्स लगाकर आमलोगों के लिए इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इलाके में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
मालूम हो कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजाना मॉर्निंग वॉक पर निकलते हैं। इसी को लेकर वो आज भी सात सर्कुलर रोड पर निकले थे। उसी दौरान मुख्यमंत्री बाइकर गैंग ने लहरिया कट मारते हुए एक-एक वहां से गुजर रहे थे। इसी दौरान दो बाइकर्स सीएम की सुरक्षा को तोड़ते हुए सीएम के सामने खड़े हो गए। जिसके बाद नीतीश कुमार ने फुटपाथ पर कूद कर अपनी जान बचाई। उसके बाद सीएम ने SSG के कमांडेंट एवं पटना एसएसपी को अपने आवास पर बुलाया।
आपको बताते चलें कि, सीएम की सुरक्षा में चूक का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई है। एक साल पहले पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने पीछे से आकर सीएम को मुक्का जड़ दिया था। वहीं, एक कार्यक्रम में जाते समय पटाखे फोड़े गए थे।