1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 14 Aug 2023 10:48:53 AM IST
- फ़ोटो
PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जनता दरबार कार्यक्रम शुरू हो गया है। सीएम राज्य के अलग-अलग जिलों से आए लोगों की शिकायतों को सुन रहे हैं और इसका निपटारा तुरंत करने का आदेश भी जारी कर रहे हैं। इसी में सीएम का जनता दरबार में सिवान जिले का एक फरियादी अपनी शिकायत लेकर पहुंचा। फरियादी ने कम से कहा कि -उसके इलाके में ग्रामीण सड़क आज तक नहीं बनी है। इसके बाद उसकी शिकायतों को सुन सीएम भी दंग रह गए और उन्होंने तुरंत ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को फोन लगाकर अपने पास बुलाया।
सीएम ने ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव को फोन लगाकर कहा कि यह सिवान से आए हैं और कह रहे हैं कि इनके इलाके में सड़क नहीं बनी है। आखिर अभी तक क्यों नहीं बनी है? इसको तुरंत दिखाइए,तुरंत सड़क बनबाइए। इसके बाद ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव के तरफ से इसका जवाब मिलने पर सीएम ने फरियादी को अपनी शिकायत लेकर सचिव से मिलने का आदेश दिया