CM नीतीश कुमार आज पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे ख़ास टिप्स, तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर करेंगे बड़ी बैठक

CM नीतीश कुमार आज पार्टी कार्यकर्ताओं को देंगे ख़ास टिप्स, तीसरे चरण की वोटिंग को लेकर करेंगे बड़ी बैठक

PATNA : बिहार के सीएम नीतीश कुमार शनिवार को एक बार फिर से पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। सीएम दुसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद इन इलाकों के बारे में फीडबैक लेंगे। इसके साथ ही सीएम तीसरे चरण की वोटिंग से पहले पार्टी नेता को ख़ास टिप्स और टास्क देंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री 14 अप्रैल को भी पार्टी कार्यालय से वर्चुअल संवाद कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के साथ आज भी पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। 


दरअसल, लोकसभा चुनाव के दो चरण समाप्त हो चुके हैं बिहार में 40 में से 9 सीटों पर चुनाव हो चुका है। इनमें से जदयू के 5 सीट है। जबकि तीसरे चरण की तैयारी हो रही है। तीसरे चरण में भी बिहार में पांच लोकसभा सीटों मधेपुरा, अररिया, सुपौल, झंझारपुर और खगड़िया में चुनाव होना है। इसमें से जदयू के तीन लोकसभा सीट मधेपुरा, झंझारपुर, सुपौल है। 


वहीं, मधेपुरा से दिनेश चंद्र यादव चुनाव लड़ रहे हैं। झंझारपुर से रामप्रीत मंडल और सुपौल से दिलेश्वर कामत चुनाव मैदान में हैं। 2019 में भी तीनों चुनाव लड़े थे और जीते भी थे और पार्टी की ओर से इन्हें फिर से मौका दिया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जदयू के तीनों उम्मीदवार को जीताने के लिए वर्चुअल संवाद करेंगे साथ ही अपने सहयोगी दलों बीजेपी के अररिया से तो लोजपा के खगड़िया के उम्मीदवार के लिए भी पूरी ताकत से सहयोग देने का निर्देश देंगे। 


2019 में एनडीए को 40 में से 39 सीट पर जीत मिली थी।इसलिए इस बार भी एनडीए के तरफ से 2019 के प्रदर्शन को बरकरार रखने और उसे बेहतर करने की कोशिश हो रही है। बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, रक्षा मंत्री से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं तो दूसरी तरफ सहयोगी दलों के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी अपनी ताकत लगा रहे हैं।