1st Bihar Published by: First Bihar Updated Fri, 08 Sep 2023 05:21:18 PM IST
- फ़ोटो
GAYA: गया में विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला का उद्घाटन आगामी 28 सितंबर को होनेवाला है। 15 दिनों तक चलने वाले पितृपक्ष मेला में देश विदेश से लाखों लोग गया पहुंचकर अपने पुर्वजों के मोक्ष के लिए पिंडदान करते हैं। पितृपक्ष मेला की तैयारियों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को गया पहुंचे। इस दौरान उनके साथ तेजस्वी यादव और मंत्री विजय कुमार चौधरी के साथ अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान सीएम ने कई भवन का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
पितृपक्ष मेला से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गया को करोड़ों रुपए के योजनाओं की सौगात दी। सीएम नीतीश ने बिपार्ड में भवन का उद्घाटन, सीताकुंड में सीता पथ का उद्घाटन, विष्णुपद मंदिर के मुख्य द्वार पर बने प्याऊ से गंगाजल की आपूर्ति का लोकार्पण, 120 करोड़ रुपए की लागत से निर्माण होने वाले 1080 बेड वाला गया जी धर्मशाला का शिलान्यास और बोधगया के बीटीएमसी भवन का उद्घाटन किया।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ विष्णुपद मंदिर में विशेष पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने देवघाट, शमशान घाट का निरीक्षण किया। पितृपक्ष मेला को लेकर की तैयारियों का घूम घूमकर जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि इस बार गया में पितृपक्ष मेला की खास तैयारी की जा रही है और सरकार इसमें कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है।