CM योगी आदित्यनाथ के नाम 'मौत' की धमकी का वीडियो वायरल, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Mon, 11 Sep 2023 07:41:28 AM IST

CM योगी आदित्यनाथ के नाम 'मौत' की धमकी का वीडियो वायरल, अब पुलिस ने लिया ये एक्शन

- फ़ोटो

MUZAFFARPUR : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर लगाकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें मौत की धमकी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसके बाद अब इस मामले में पुलिस ने एक युवक को अरेस्ट किया है।


मिली जानकारी के अनुसार,  मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत तारवा गांव निवासी मनोज राम को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार किया है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि सोशल मीडिया पर इसी ने उत्तर प्रदेश के सीएम के खिलाफ आपत्तिजनक बातें करते हुए मौत की धमकी वाला वीडियो प्रसारित किया था। हालांकि, फर्स्ट बिहार इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।


बताया जा रहा है कि, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने की सूचना मिलने के बाद राज पुलिस मुख्यालय ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए साहेबगंज पुलिस को तत्काल संबंधित युवक की गिरफ्तारी का आदेश दिया था जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर इस युवक को अरेस्ट कर लिया है।