1st Bihar Published by: Updated Mon, 07 Jun 2021 02:49:14 PM IST
- फ़ोटो
DARBHANGA : बिहार के दरभंगा जिले में एक कंपाउंडर द्वारा नशा खिलाकर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोपी कंपाउंडर ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया और अब पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है.
घटना केवटी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. आरोपी कंपाउंडर का नाम रंजीत राम (25) बताया जा रहा है. दरअसल, गांव की एक महिला की तबीयत खराब होने पर वह इलाज कराने एक क्लीनिक गई थी. जहां मदद करने के नाम पर उसे नशे की दवा देकर कंपाउंडर ने पहले बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा.
इसे लेकर महिला थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई जिसमें रंजीत राम के साथ ही उसके पिता पर भी गाली गलौज करने का आरोप पीड़ित महिला ने लगाया है. महिला थानेदार नुसरत जहां ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.