1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Jun 2022 12:09:59 PM IST
- फ़ोटो
ARRAH: भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह को तलाक मामले में आज यानी मंगलवार को आरा सिविल कोर्ट के कुटुम्ब न्यायालय में रिकॉन्सिलिएशन का है तारीख मिला था। लेकिन, पवन सिंह और पत्नी ज्योति सिंह की पेशी आज नहीं हो सकी।
दरअसल पवन सिंह की पत्नी ज्योति की तबियत खराब है तो वहीं पवन सिंह भी सूटिंग में व्यस्त हैं। पवन और ज्योति आज की तारीख पर कोर्ट नहीं पहुंच पाए।
आपको बता दें कि भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने तलाक के लिए कोर्ट में अर्जी लगाई थी। ज्योति ने अपने अपने पति पवन सिंह पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। ज्योति सिंह पवन सिंह की दूसरी पत्नी हैं, जिन्होंने उनपर प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया है। ज्योति ने यह भी कहा कि पवन ने उनका दो बार अबॉर्शन भी कराया है। बता दें कि पवन और ज्योति कई महीनों से अलग रह रहे हैं।