1st Bihar Published by: Updated Sun, 22 Nov 2020 02:14:23 PM IST
- फ़ोटो
DESK : ड्रग्स मामले में कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बचिया को कोर्ट से बड़ा झटका लगा है. कोर्ट ने दोनों को न्यायिक हारासत में रखने का फैसला सुनाया है. जिसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हालांकि भारती और हर्ष ने कोर्ट में अपनी बेल की अर्जी डाल दी है. जिसपर सोमवार को सुनवाई होगी. हर्ष और भारती के साथ ही दो ड्रग पेडलर्स को कोर्ट में पेश किया गया था. उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है.
बता दें कि एनसीबी की टीम ने भारती और हर्ष के घर पर शनिवार को रेड मारी थी, जिसमें उनके घर से कुछ मात्रा में गांजा बरामद किया गया था. जिसके बाद भारती और हर्ष को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया था. समन जारी होने के बाद भारती और हर्ष एनसीबी के दफ्तर पहुंचे थे. जहां भारती और हर्ष ने ड्रग्स लेने की बात कबूल की थी. जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.