1st Bihar Published by: Updated Tue, 26 Apr 2022 08:16:17 PM IST
- फ़ोटो
MADHUBANI: मधुबनी में कोविड डेथ सर्टिफिकेट समेत कई प्रकार के फर्जी प्रमाणपत्र बनाने वाले गिरोह का खुलासा पुलिस ने किया है। इस मामले के दो आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के बाटा चौक पर छापेमारी की जहां से फर्जी कोविड डेथ सर्टिफिकेट,आधार कार्ड, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के कई फर्जी प्रमाणपत्र बरामद किया हैं।
बताया जाता है कि इस बात की सूचना मिली थी कि फलक मोबाइल शॉप में फर्जी सर्टिफिकेट बनाए जाते हैं। यहां तक की कोरोना से मौत होने का डेथ सर्टिफिकेट भी यहां बनता है। सूचना मिलते ही सदर एसडीओ अश्विनी कुमार, नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अमित कुमार मौके पर पहुंचे और छापेमारी की।
मोबाइल शॉप से कई फर्जी प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आइडी सहित अन्य फर्जी प्रमाणपत्र बरामद किया गया। वही मोबाइल शॉप से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। 24 वर्षीय अजहर हुसैन और 22 वर्षीय असगर अली से फिलहाल पुलिस पूछताछ में जुटी है। फिलहाल दुकान को सील कर दिया गया है।