India Pakistan: साथियों को बचाते हुए शहीद हुए बिहार के लाल मो. इम्तियाज, गाँव में छाया मातम Bihar News: बिहार की महिलाएं निकलीं पुरुषों से ज्यादा हंसमुख, हंसी से भगाती हैं तनाव! रिपोर्ट में खुलासा Bihar News: नहीं रहे बिहार के पूर्व परिवहन मंत्री रामानंद प्रसाद सिंह, 85 वर्ष की आयु में ली अंतिम सांस CBI Operation Chakra: CBI का ऑपरेशन चक्र: फर्जी दस्तावेज़ों से सिम जारी, साइबर ठगी में इस्तेमाल Patna Airport: नए टर्मिनल में महिला की लाश मिलने से हड़कंप, मौके पर पहुंचे सिटी SP Bihar Weather: फिर करवट लेने जा रहा बिहार का मौसम, इस जिलों में बारिश और वज्रपात की चेतावनी MUZAFFARPUR: दो कुख्यात अपराधियों की 10 करोड़ से अधिक की संपत्ति होगी जब्त, कोर्ट का सख्त आदेश मधुबनी में दो सगे भाईयों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, बेलगाम ट्रक ने दोनों को रौंदा MUZAFFARPUR: ज्वेलरी शॉप लूटकांड मामले का खुलासा, लूटे गये आभूषण के साथ मां-बेटा गिरफ्तार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के सामने झुक गया पाकिस्तान, रोहित सिंह बोले..देश को अपने प्रधानमंत्री और सेना पर गर्व
1st Bihar Published by: JITENDRA Updated Fri, 02 Apr 2021 04:57:02 PM IST
- फ़ोटो
BEGUSARAI: जिले में कथित जहरीली शराब से दो लोगों की मौत मामले में विपक्ष लगातार हमलावर है। इस घटना को लेकर आज बखरी से सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की और सरकार से पीड़ित परिवार को मुआवजा और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की। बेगूसराय के गोढियारी पहुंचे सीपीआई विधायक सूर्यकांड पासवान ने जांच रिपोर्ट पर सवाल खड़े करते हुए पूरे मामले में घालमेल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों की मौत जहरीली शराब के पीने से हुई है।
बेगूसराय के बखरी थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी इलाके में कथित जहरीली शराब से दो युवकों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में अल्कोहल से मौत का जिक्र नहीं है। इस रिपोर्ट के आने के बाद विपक्ष और हमलावर हो गया है। मृतक के परिजनों से मिलने के बाद सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने कहा कि जहरीली शराब से ही दोनों युवकों की मौत हुई है लेकिन प्रशासन इसे डायरिया और पेट दर्द से मौत करार देने की कोशिश कर रहा है। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को डराया धमकाया गया उन्हें जेल में बंद कर देने की धमकी दी गयी यह बात खुद उन्हें परिजनों ने बतायी। विधायक सूर्यकांत पासवान ने मृतक के परिजनों को मुआवजा दिए जाने की मांग की साथ ही इसकी सही से जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की।
गौरतलब है कि 30 मार्च को बखरी थाना क्षेत्र के गोढ़ियारी गांव में सकलदेव चौधरी और राजकुमार सहनी की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने शमशाम घाट से दोनों का शव बरामद किया था। जिसके बाद सरकारी महकमें में खलबली मच गई थी। तब से लेकर आज तक जांच के नाम पर मामला लंबा खिंचता जा रहा है। वही जांच में अल्कोहल नहीं मिलने की आई रिपोर्ट ने आग में घी डालने का काम किया है। वही इस घटना को लेकर सियासत का बाजार भी गर्म हो गया है। शराबबंदी कानून को लेकर विधायक सूर्यकांत पासवान ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि बखरी में शराब माफिया सक्रिय नहीं है और शराब नहीं बिक रहा है तो इस घटना के बाद बेगूसराय पुलिस लगातार बखरी में क्यों शराब की छापेमारी कर रही है और शराब भट्टियों को भी ध्वस्त कर रही है।